Iran-Israel war: ईरान-इजराइल युद्ध के कारण बासमती चावल के दामों में गिरावट देखने को मिली थी। खबर आ रही है कि अब दाल और तेल के दाम धड़ाम से नीचे गिरे है। देखे किस दाल के कितने गिरी कीमत।…. (Pulses prices fallen)
Iran-Israel war: इजराइल-ईरान युद्ध के बीच निर्यात प्रभावित होने से पहले बासमती चावल के भाव टूटे। अब तुअर को मंडी टैक्स से बाहर करने पर दाल ने भी आम आदमी को राहत दे दी। तुअर 40 रुपए सस्ती हो गई। पहले 160 रुपए प्रति किलो बिक रही थी, अब 120 रुपए किलो है। (Pulses prices fallen)
अन्य दालों में भी 10 से 20 रुपए प्रति किलो तक गिरावट हुई है। इतना ही नहीं, ईरान-इजराइल युद्ध विराम के बाद खाद्य तेलों के भाव में भी कमी आई रिफाइंड तेल के दाम 130 से घटकर 120 रुपए प्रति लीटर हो गए। थोक व्यापारी अनिल पंजवानी की मानें तो खाद्य तेलों पर आयात शुल्क कम होने से तेल सस्ते हुए।(Pulses prices fallen)
एमपीसरकार ने 10 जून को आयातित तुअर (पिजन पी) को 'मंडी-शुल्क' से पूरी तरह छूट दी। इसका असर थाली पर दिखने लगा है। अब बाहरी किसान भी प्रदेश में तुअर दाल बेचेंगे तो सही दाम मिलेगा। प्रदेश में दाल इंडस्ट्री को बढ़ावा मिलेगा। अब तक प्रोसेसिंग के लिए दाल अन्य राज्यों से मंगवाती थी। इस पर मंडी टैक्स लगता था।(Pulses prices fallen)