ग्वालियर

एमपी के 8 जिलों में 24 घंटे में होगी झमाझम बारिश, फिर पड़ेगी कड़ाके की ठंड

Rain Alert In MP : वेस्टर्न डिस्टरबेंस के प्रभाव से आने वाले 24 घंटों में प्रदेश के 8 जिलों में मध्यम बारिश या मावठ का अलर्ट जारी किया गया है। सबसे ज्यादा असर ग्वालियर-चंबल अंचल पर पड़ेगा।

less than 1 minute read
मध्य प्रदेश का मौसम (Photo Source- Patrika)

Rain Alert In MP :मध्य प्रदेश वासियों के लिए जनवरी माह का आखिरी हफ्ता कड़ाके की ठंड, कोहरे और बारिश का ट्रिपल अटैक लेकर आ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, वेस्टर्न डिस्टरबेंस के प्रभाव से आने वाले 24 घंटों में राज्य के कम से कम 8 जिलों में मध्यम बारिश या मावठे का अलर्ट जारी किया गया है। सबसे ज्यादा असर ग्वालियर-चंबल अंचल पर पड़ेगा।

प्रदेश के ग्वालियर, श्योपुर, भिंड, मुरैना, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़ और छतरपुर जिलों में तेज बारिश के आसार जताए जा रहे हैं। ये प्रदेश में इस सीजन की पहली मावठे जैसी बारिश हो सकती है।

ये भी पढ़ें

भोजशाला में बसंत उत्सव का आरंभ, यज्ञ हवन कुंड प्रज्वलित कर पूजा शुरु, नमाज भी होगी

यहां छाए रहेंगे बादल

इधर भोपाल, इंदौर और उज्जैन संभाग में भी बादल छाए रहेंगे, जिससे मौसम सुहावना लेकिन नम रहेगा। हालांकि, तेज ठंड या शीतलहर का अलर्ट नहीं है, लेकिन सुबह-शाम ठंडी हवाएं और कोहरा लोगों को ठिठुरा सकता है।

2 से 3 डिग्री गिरेगा तापमान

पिछले 24 घंटों में कटनी का करोंदी इलाका सबसे ठंडा रहा, जहां पारा 5 डिग्री से भी नीचे दर्ज किया गया। उत्तरी भारत में हो रही बर्फबारी का असर एमपी में भी दिखाई दे रहा है, जिससे तापमान में अचानक बदलाव आया है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि, 25 जनवरी से न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की और गिरावट हो सकती है, जिससे ठंड फिर से तेज हो जाएगी।

ये भी पढ़ें

RSS के कार्यक्रम में शामिल होकर बुरे फंसे कांग्रेस विधायक, आला कमान ने मांगा जवाब

Published on:
23 Jan 2026 09:50 am
Also Read
View All

अगली खबर