Regional Industry Conclave Gwalior: 3500 मेहमानों के लिए हाइजेनिक फूड तैयार करेगा एमपीटी, यहां देखें लजीज पकवानों की पूरू लिस्ट...
Regional Industry Conclave 2024: 28 अगस्त बुधवार को शहर के राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय के दत्तोपंत ठेंगड़ी सभागार में होने जा रही रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव (RIC) की तैयारियां जारी हैं। इस कॉन्क्लेव में आने वाले 3500 गेस्ट के लिए मध्यप्रदेश टूरिज्म (एमपीटी) तानसेन होटल फूड तैयार करेगा।
गेस्ट के लिए बनाया जाने वाला ये फूड पूरी तरह से हाइजेनिक होगा। इस फूड में स्वीट्स में कोदो मिलेट खीर के साथ मूंग दाल हलवा शामिल रहेगा। इसके साथ ही पनीर से बने व्यंजन और तीन तरह के सलाद भी रखे जाएंगे।
इसके साथ ही ऊषा किरण पैलेस में भी कॉन्क्लेव के लिए फूड तैयार किया जाएगा। कॉन्क्लेव में शामिल होने के लिए शुक्रवार तक 2532 लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवा लिए हैं। इस कॉन्क्लेव में करीब चार हजार उद्यमी शामिल होने वाले हैं।
संबंधित खबरें