ग्वालियर

कलेक्टर जान बचाकर भागे, सीमांकन को लेकर दो पक्ष में हुए विवाद में उड़े पत्थर

Ruckus during demarcation: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में जमीन के सीमांकन के दौरान दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। विवाद में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पत्थरबाजी की और डंडे चलाए।

2 min read
Jan 28, 2025

Ruckus during demarcation: मध्य प्रदेश के ग्वालियर से बड़ी खबर सामने आई है। यहां सिरोल थाना क्षेत्र के हुरावली मेहरा गांव में जमीन के सीमांकन के दौरान दो पक्षों में विवाद इस कदर बढ़ गया कि मामला हिंसक झड़प में तब्दील हो गया। करीब 50 लोगों की भीड़ ने लाठी-डंडों और पत्थरों से हमला किया। उग्र भीड़ के चलते मौके पर मौजूद कलेक्टर, तहसीलदार और पटवारी को भागकर अपनी जान बचानी पड़ी। घटना में पटवारी की गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। इस मामले में पटवारी की शिकायत पर दोनों पक्षों के 14 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

ये है पूरा मामला

घटना रविवार को सिरोल थाना क्षेत्र के हुरावली मेहरा में हुई। जानकारी के अनुसार, भागीरथ पाल और बारेलाल पाल के बीच लंबे समय से जमीन विवाद चल रहा है। हाईकोर्ट के आदेश के बाद विवादित जमीन का सीमांकन करने राजस्व टीम मौके पर पहुंची थी। इसमें कलेक्टर, तहसीलदार, पटवारी और राजस्व निरीक्षक शामिल थे।

जब सीमांकन की प्रक्रिया शुरू हुई, तो दोनों पक्षों के बीच कहासुनी होने लगी, जो जल्द ही हिंसक झड़प में बदल गई। करीब 40 से 50 लोगों की भीड़ ने लाठी-डंडों और पत्थरों से हमला कर दिया। हमले के दौरान पटवारी की गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया गया।

अधिकारियों को भागकर बचानी पड़ी जान

स्थिति बेकाबू होते देख तहसीलदार सिटी सेंटर अनिल राघव, कलेक्टर और अन्य राजस्व अधिकारी वहां से भागने पर मजबूर हो गए। हमले में किसी अधिकारी को गंभीर चोट नहीं आई, लेकिन राजस्व टीम को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

एफआईआर दर्ज

घटना के बाद पटवारी अजय सिंह राणा ने सिरोल थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने दोनों पक्षों के 14 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे मामले ने और तूल पकड़ लिया है।

Published on:
28 Jan 2025 03:17 pm
Also Read
View All

अगली खबर