ग्वालियर

फलदान में स्टेज पर खिंचवाया फोटो, फिर ’11 लाख’ से भरा बैग ले गया चोर

MP News: बीएसएफ से सेवानिवृत्त एएसआइ भुवनेश तोमर ने महाराजपुरा थान में शिकायत की।

less than 1 minute read
(Photo Source - Social Media)

MP News: शहर में अभिनंदन वाटिका से 11 लाख रुपए चोरी हो गए। फरियादी को यह रुपए बेटे के फलदान में मिले थे। वाटिका में मौजूद रूम में रख दिए। आठ साल का बच्चा खिडक़ी तोडक़र अंदर घुसा और नोटों से भरा बैग से पैसे ले गया। इसमें 18 गड्डियां 500-500 की थी और 10 गड्डियां 200-200 रुपए की थी।

बीएसएफ से सेवानिवृत्त एएसआइ भुवनेश तोमर ने महाराजपुरा थान में शिकायत की। उसने बताया कि 28 नवंबर को बेटे विक्रम तोमर का लगुन फलदान कार्यक्रम था। समधी शशिकांत चौहान फलदान में 11 लाख रुपए दिए थे। कार्यक्रम होने के बाद पैसा पिता को दे दिए थे। पिता ने रुपयों को वाटिका के एक कमरे में रख दिए। पूरा परिवार समारोह में व्यस्त हो गया। जब कमरे का ताला खोलकर अंदर पहुंचे तो खिड़की खुली हुई मिली। नोटों से भरे बैग से पैसे गायब थे। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया।

ये भी पढ़ें

नगर निगम के ‘4884 फ्लैट्स’ अटके, 21 प्रोजेक्ट में 40% का काम बंद

एक बच्चा व युवक कर रहे थे रैकी

फलदान कार्यक्रम खत्म होने के बाद फरियादी ने पैसे पिता को दे दिए थे। पिता ने पैसों की सुरक्षा की, लेकिन कुछ देर बाद उन्होंने पैसों से भरे बैग को रजाई-गद्दों के नीचे छिपा दिया और कार्यक्रम देखने के लिए कमरे से बाहर आ गए, गेट का ताला लगाकर आए थे। समारोह में एक बच्चा व युवक पहले से रैकी कर रहे थे।

ये जेवर चुराने की फिराक में थे, लेकिन उनकी नजर फलदान के पैसों पर पड़ गई। इन पर लगातार नजर रखी। संदिग्धों ने स्टेज पर भी फोटो खिंचवाए हैं। इन संदिग्धों की पुलिस तलाश में है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि बच्चा खिड़की से अंदर घुसा था, क्योंकि खिड़की पहले से ही खुली हई थी।

ये भी पढ़ें

’20 सिगरेट’ के धुएं में आप ले रहे सांस, PCB की एडवाइजरी- ‘ अब मास्क लगाएं’

Published on:
30 Nov 2025 05:18 pm
Also Read
View All

अगली खबर