Western disturbance in MP: मौसम विभाग के अनुसार 14 जनवरी को मध्यप्रदेश के 23 जिलों में बारिश के आसार जताए जा रहे हैं।
Western disturbance in MP: पूरे मध्यप्रदेश में लगातार मौसम करवट ले रहा है। राजस्थान में बने चक्रवातीय घेरे से शहर में देर रात बारिश होने से सर्दी बढ़ गई है। वहीं दिन का तापमान गिरकर 20 डिग्री पर आ गया। धूप नहीं निकलने से लोग दिन में ठिठुरते रहे। मौसम विभाग ने शहर में 2.6 एमएम बारिश दर्ज की है। मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ का असर पाकिस्तान और उसके आसपास के क्षेत्रों में होने के साथ एक प्रेरक चक्रवात राजस्थान में बना है।
वहीं अरब सागर से हवा आने के कारण ग्वालियर सहित चंबल में बारिश हुई है। अब कोहरे के बढऩे से रात के तापमान में कमी आएगी। अभी दो तीन दिनों में रात के तापमान में तीन से चार डिग्री की कमी आएगी। दिन का तापमान लगभग ऐसा ही बना रहेगा। बीते दिन न्यूनतम 11.3 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग के पूर्वानुमान की बात मानें तो वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह बारिश होने के आसार है।
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार आज मध्य प्रदेश के कई जिलों में मौसम खुला रहेगा लेकिन 14 जनवरी को भोपाल, राजगढ़, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, श्योपुर, ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया और शिवपुरी में बादल रहेंगे। कई जिलों में बारिश की संभावना जताई जा रही है।
वहीं टीकमगढ़, सिवनी, छतरपुर, पन्ना, सतना, मुरैना, पांढुर्णा, दतिया, विदिशा, भिंड, निवाड़ी, दमोह और नरसिंहपुर में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है।
रविवार को प्रदेश में उमरिया सबसे ठंडा रहा। यहां दिन का तापमान 18 डिग्री दर्ज हुआ। सतना-गुना में 18.2 डिग्री, दमोह में 18.6 डिग्री, पचमढ़ी में 18.8 डिग्री, खजुराहो में 19.6 डिग्री, सिवनी में 19.8 डिग्री, टीकमगढ़ में 20 डिग्री, शिवपुरी में 21 डिग्री, नौगांव में 21.6 डिग्री किया गया है।