Devar-bhabhi case: पुलिस ने बताया कि मृतका के पैर पर सुसाइड नोट मिला है। उसमें मंजू ने अपने देवर अंकुश पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
Devar-bhabhi case: जिला मुख्यालय के नईगढ़ी थाना क्षेत्र के वार्ड 8 में एक महिला ने पैरों में सुसाइड नोट लिखकर खुदकुशी कर ली। 27 साल की मंजू साकेत का शव उसके घर में फंदे पर लटकता मिला। घटना के वक्त परिवार के अन्य सदस्य खलिहान में फसल गहाई कर रहे थे। मृतका का देवर और भतीजी घर लौटे तो फंदे पर शव देखकर उनके होश उड़ गए। आनन फानन में पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया।
पुलिस ने बताया कि मृतका के पैर पर सुसाइड नोट मिला है। उसमें मंजू ने अपने देवर अंकुश पर गंभीर आरोप लगाए हैं। लिखा है कि देवर उसे गंदी नजरों से देखता था और धमकी भी देता था। उसने अपने पांव में लिखा है कि जब से मेरी मम्मी दुनिया छोड़कर गई है, तब से मैं तुमको अपनी मम्मी पापा ही मानी हूं। तुम भी मुझसे बहुत प्यार करते थे।
तुम्हारा भाई बहुत गंदा है। वह मुझे गंदी नजर से देखता है। जब मैं कुछ बोलती हूं तो झगड़ा करता है। मैं सोची कि तुमसे बता दूं, लेकिन मैं तुमसे नहीं बता पाती थी। मुझे लगता था कि तुम कहीं कुछ कर ना लो। मैं तो जा रही हूं इस दुनिया से मगर अंकुश को छोड़ना मत।
शरीर पर चोटों के निशान भी पाए गए हैं। मृतका के भाई गोविंद ने आरोप लगाया कि उनकी बहन की हत्या कर उसे लटकाया गया है। उसने सास, ससुर और देवर के खिलाफ गंभीर आरोप लगा निष्पक्ष जांच और कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला संदिग्ध मानते हुए गंभीरता से जांच शुरू कर दी है।