हनुमानगढ़ जिले में शुक्रवार को तेज बारिश का दौर जारी रहा। कई कच्चे मकान गिर गए। गोलूवाला में एक पुरानी बिल्डिंग ताश के पत्तों की तरह अचानक ढ़ह गई।
हनुमानगढ़ जिले में शुक्रवार को तेज बारिश का दौर जारी रहा। कई कच्चे मकान गिर गए। इसमें मलबे में दबने से एक बच्ची की मौत तथा आधा दर्जन के करीब लोगों के घायल होने की सूचना है। जिले की पल्लू कस्बे की उदासर गांव में सुरेंद्र स्वामी का कच्चा मकान गिर गया। जिस समय हादसा हुआ उसकी चार वर्षीय पुत्री आरती, सुरेंद्र खुद तथा उसका पड़ोसी उसी मकान में साथ में बैठे थे।
अचानक छत गिरने से बच्ची मलबे के नीचे दब गई। इससे उसकी मौके पर मौत हो गई। तेज बरसात के दौरान शहर की प्रमुख सडक़ों पर जल भराव की स्थिति बन गई। सुबह के वक्त तेज बारिश होने से जिला शिक्षा अधिकारी की अनुशंसा पर जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव ने स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित कर दिया। अवकाश की सूचना जब तक स्कूल संचालकों को मिल पाती, तब तक कुछ जगहों पर स्कूल बस बच्चों के घरों तक पहुंच गई थी।
गोलूवाला में एक पुरानी बिल्डिंग ताश के पत्तों की तरह अचानक ढ़ह गई। इस भवन के गिरने का वीडियो भी वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है लगातार बारिश की वजह से भवन के आसपास पानी भर गया था। इस वजह से भवन गिरा है। गनीमत रही कि भवन के खाली होने की वजह से जनहानि नहीं हुई।
ये भी पढ़ें