hanumangarh news : हनुमानगढ़ क्षेत्र के भुकरका रोड पर लाईन होटलों के पास करीब सवा आठ बजे एक कार का एक्सीडेंट हो गया। कार एक ऊंट में जाकर लगी।
hanumangarh news : राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के नोहर क्षेत्र के भुकरका रोड के पास करीब सवा आठ बजे एक कार का एक्सीडेंट हो गया। कार की टक्कर एक ऊंट से हो गई। कार चालक को अंधेरे के कारण सड़क पर कुछ दिखाई नहीं दिया। जिस कारण ये घटना हुई। कार ऊंट के पिछले हिस्से से टकराई।
बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी भयंकर थी कि ऊंट गाड़ी के बोनट व सीसा तोड़ते हुए अंदर धंस गया। चालक नोहर से होते हुए रावतसर को तरफ जा रहा था। गनीमत रही हादसे में कोई मौत नही हुई। जानकारी के अनुसार ऊंट गाडे से नही जुड़ा हुआ था।