Ahmedabad Plane Crash Live Updates: अहमदाबाद में हुए दर्दनाक प्लेन हादसे में राजस्थान के 14 लोगों की मौत ने पूरे राज्य को सदमे में डाल दिया है।
अहमदाबाद प्लेन क्रेश में राजस्थान के लिए एक और दुख भरी खबर आई है। राजस्थान के रहने वाले एक और युवा की जान चली गई है। मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल की मैस में अपने साथियों के साथ लंच करने वाले राजस्थान के हनुमागनढ़ निवासी एमबीबीएस छात्र की मौत हो गई है। हादसे में घायल होने के बाद उसे अस्पताल मेंं भर्ती किया गया था। अहमदाबाद में हुए दर्दनाक प्लेन हादसे में राजस्थान के 14 लोगों की मौत ने पूरे राज्य को सदमे में डाल दिया है। अभी भी कई लोग अस्पताल में भर्ती हैं। जिनमें से कई राजस्थान के रहने वाले हैं।
बाड़मेर के जयप्रकाश के बाद अब हनुमानगढ़ के मानव भादू की जान चली गई। दोनों ही एमबीबीएस के छात्र थे और हादसे के वक्त हॉस्टल में मौजूद थे। जयप्रकाश का अंतिम संस्कार शुक्रवार शाम कर दिया गया, जबकि मानव भादू का अंतिम संस्कार आज किया जाएगा।
उधर घटना के बाद शुक्रवार को मृतकों और उनके परिजनों के डीएनए सैंपल लिए गए। प्रशासन की ओर से जानकारी दी गई है कि रिपोर्ट आने में 72 घंटे तक का समय लग सकता है। रिपोर्ट के बाद ही शवों की पहचान पक्की मानी जाएगी और उन्हें परिजनों को सौंपा जाएगा। इस बीच राजस्थान समेत अन्य राज्यों के भी सैंकड़ों लोग अपने-अपने परिजनों के शव के लिए अहमदाबाद में हैं।
इस हादसे में राजस्थान के कई परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। युवा बेटों को खोने का दर्द शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। छोटे-मासूम बच्चों की जान चली गई है। राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के रहने वाले डॉक्टर प्रतीक और उनकी फैमिली की लास्ट सेल्फी वायरल हो रही है। स्थानीय प्रशासन और सामाजिक संस्थाएं इन परिवारों की सहायता में जुटी हुई हैं। हादसे की जांच के लिए अलग-अलग जांच एजेंसियां काम कर रही हैं।