हापुड़

प्रेमी संग मिलकर ससुराल में की लूट… खुद ही लिखवाई रिपोर्ट, पुलिस ने ऐसे किया खुलासा

Hapur News : हापुड़ में एक घर में लाखों की चोरी हो गई। चोरी की रिपोर्ट में बताया गया कि घर में LIC एजेंट के बहाने 2 लोग घुसे और उसके बाद चोरी की वारदात की। लेकिन पुलिस ने जो खुलासा किया वह चौंकाने वाला है। क्योंकि घर में चोरी करने वासा कोई और नहीं घर की बहू ही है।

2 min read
AI Generated Image

हापुड़ पुलिस ने एक चौंकाने वाले चोरी के मामले का खुलासा किया है, जहां घर की बहू ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर लाखों की चोरी को अंजाम दिया। यह घटना ऐसे समय सामने आई है, जब उत्तर प्रदेश में गाजीपुर के राजा रघुवंशी हत्याकांड में उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी की गिरफ्तारी का मामला पहले से ही चर्चा में है।

प्रेमी संग मिलकर बहू ने की चोरी

हापुड़ के अमीरपुर नगौला गांव में शुभम के घर 7 जून को हुई लाखों की चोरी की शिकायत दर्ज कराई गई थी। शिकायत में बताया गया था कि दो लोगों ने खुद को एलआईसी एजेंट बताकर घर में प्रवेश किया और घर की गृहिणी अनामिका (शुभम की पत्नी) और बच्चों को नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया। इसके बाद चोर लाखों के आभूषण और नकदी लेकर फरार हो गए थे।

पुलिस जांच में सामने आया सच

पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की, तो सच्चाई सामने आई। थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीश प्रताप सिंह ने बताया कि जांच में पाया गया कि गृहिणी अनामिका ने अपने प्रेमी निगम (मेरठ के मुंडाली निवासी) के साथ मिलकर चोरी की यह पूरी साजिश रची थी। उन्होंने लगभग 15 लाख रुपये के कीमती आभूषण और डेढ़ लाख रुपये की नकदी चुराई थी। चोरी के बाद अनामिका ने अपने ससुराल वालों और पुलिस को गुमराह करने के लिए झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

आरोपी गिरफ्तार, माल बरामद

पुलिस ने इस मामले में तत्परता दिखाते हुए अनामिका और उसके प्रेमी निगम को अमीरपुर नगौला गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी किए गए डेढ़ लाख रुपये, 15 लाख रुपये के सोने और चांदी के जेवरात और एक बाइक भी बरामद की है। पुलिस हिरासत में हुई पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया, जिससे पूरे मामले का खुलासा हुआ। यह घटना रिश्तों में विश्वासघात और लालच की एक चौंकाने वाली मिसाल पेश करती है।

Published on:
10 Jun 2025 04:16 pm
Also Read
View All

अगली खबर