हरदा

एमपी से मुंबई जाने वालों के लिए स्पेशल ट्रेन का ऐलान, बढ़ती गर्मी को देखते हुए रेलवे ने लिया निर्णय

special train: गर्मियों में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए पश्चिम मध्य रेलवे ने रीवा से मुंबई के बीच साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है, जिसका ठहराव हरदा में भी होगा।

2 min read
Mar 27, 2025

special train: गर्मी के दौरान यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पश्चिम मध्य रेलवे प्रशासन ने रीवा से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (मुंबई) के बीच एक साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन 10 अप्रैल से 26 जून 2025 तक चलेगी और कुल 12 फेरे लगाएगी। ट्रेन में एसी, स्लीपर और जनरल श्रेणी के कोच होंगे, जिससे हर तरह के यात्री यात्रा कर सकेंगे। इस विशेष ट्रेन का लाभ हरदा जिले के यात्रियों को भी मिलेगा।

हरदा के यात्रियों को होगी सुविधा

हरदा जिले के यात्रियों के लिए यह ट्रेन एक बेहतरीन विकल्प साबित होगी। गर्मी के मौसम में मुंबई जाने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है, खासकर नौकरीपेशा लोग, व्यवसायी, छात्र और पर्यटन के लिए जाने वाले लोग बड़ी संख्या में सफर करते हैं। इस ट्रेन के माध्यम से हरदा से सीधे मुंबई और रीवा तक यात्रा करना आसान होगा।

सुविधाजनक समय और कम भीड़

गाड़ी संख्या 02187 रीवा से हर गुरुवार दोपहर 3:50 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 12:20 बजे मुंबई पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 02188 मुंबई से हर शुक्रवार दोपहर 1:30 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 9:45 बजे हरदा होते हुए रीवा पहुंचेगी। यह समय यात्रियों के लिए सुविधाजनक रहेगा, क्योंकि अधिकतर लोग रात के सफर को प्राथमिकता देते हैं। ट्रेन सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, गाडरवारा, पिपरिया, इटारसी, हरदा, खंडवा, भुसावल, मनमाड़, नासिक रोड, कल्याण और दादर स्टेशनों पर रुकेगी।

टिकट बुकिंग और जानकारी

इस ट्रेन के लिए टिकट बुकिंग 27 मार्च 2025 से शुरू होगी। यात्री किसी भी कंप्यूटरीकृत आरक्षण केंद्र या IRCTC की वेबसाइट से टिकट बुक कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए यात्री रेलवे स्टेशन पर संपर्क कर सकते हैं या रेल मदद नंबर 139 पर कॉल कर सकते हैं।

Published on:
27 Mar 2025 02:38 pm
Also Read
View All

अगली खबर