मंत्री असीम अरुण ने हरदोई के जिला अस्पताल में छापा मारा। उन्होंने वहां चौंकाने वाले खुलासे किए। मंत्री ने मौके पर हॉस्पिटल के अन्य अधिकारीयों और जिलाधिकारी को तलब किया। हॉस्पिटल में चल रही कमिशनखोरी के जांच के आदेश दिए।
उत्तर प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार में मंत्री असीम अरुण ने हरदोई के जिला अस्पताल में छापा मारा। उन्होंने वहां पाया कि हॉस्पिटल में दवाएं होते हुए भी डॉक्टर बाहर की दवाएं लिख रहे हैं। ऐसे में मंत्री असीम अरुण ने जिलाधिकारी और अन्य अधिकारियों को तलब कर जांच के आदेश दिए।
अपने जनपद में भ्रमण के दौरान मंत्री असीम अरुण ने हरदोई मेडिकल कॉलेज में रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। ऐसे में उन्हें शिकायत मिली कि हॉस्पिटल की व्यवस्थाएं लचर हैं और बाहर की दवाएं लिखी जाती हैं। इससे मरीजों को परेशानी होती है। मंत्री असीम अरुण ने इसकी जांच की और पाया कि हॉस्पिटल में दवाएं और सुविधाएं होते हुए भी बाहर से जाँच कराया जा रहा है और दवाएं मंगाई जा रही हैं।
मंत्री असीम अरुण ने कॉलेज के प्रिंसिपल आर्य देशदीपक और डॉ. जेके वर्मा को मौके पर तलब किया। उन्होंने इस मुद्दे पर नाराजगी जताई। मंत्री असीम अरुण ने जिलाधिकारी को जांच के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जांच के बाद दोषियों को दंडित किया जाए।
असीम अरुण कन्नौज से बीजेपी विधायक और प्रदेश की सरकार में समाज कल्याण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण के स्वतंत्र प्रभार में मंत्री हैं। वो 1994 बैच के आईपीएस अफसर हैं। साल 2022 में उन्होंने आईपीएस की नौकरी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी के साथ राजनितिक जीवन की शुरुआत की थी।