हाथरस में 2 जुलाई को भोले बाबा के सत्संग में भगदड़ मचने से 121 लोगों की मौत हो गई थी। इस हादसे के बाद से ही लगातार सवाल उठ रहे हैं। वहीं, अब इस मामले पर भोले बाबा ने कहा कि जो आया है, उसे एक दिन तो जाना ही है।
Bhole Baba: यूपी के हाथरस में भगदड़ की घटना के बाद स्वयंभू बाबा सूरजपाल उर्फ हरि नारायण साकार (भोले बाबा) पहली बार कासगंज स्थित अपने आश्रम पहुंचे। यहां पर उन्होंने 2 जुलाई को हुई भगदड़ की घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि वो इस घटना के बाद से बहुत परेशान चल रहे हैं, लेकिन होनी को कोई नहीं टाल सकता।
'भोले बाबा' सूरजपाल ने समाचार एजेंसी PTI से बात करते हुए कहा, ''हम दो जुलाई की घटना के बाद से बहुत ही अवसाद से ग्रसित हैं। लेकिन होनी को कौन टाल सकता है, जो आया है, उसे एक दिन तो जाना ही है। भले ही कोई आगे-पीछे जाए।''
हाथरस के सिकंदराराऊ इलाके में दो जुलाई को 'भोले बाबा' के सत्संग में भगदड़ मच गई थी। इस घटना में 121 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए थे। योगी सरकार ने इस मामले की जांच के लिए SIT और न्यायिक आयोग का गठन किया है। एसआईटी ने जो रिपोर्ट सरकार को दी है, उसमें किसी तरह का कोई साजिश की बात नहीं कही गई है। हालांकि, अब न्यायिक आयोग की रिपोर्ट का इंतजार है।