हाथरस

हाथरस भगदड मामले में आया नया मोड़, भोले बाबा के वकील ने दिया बयान 

Hathras stampede case की कोर्ट में कार्यवाही जारी है। ऐसे में भोले बाबा के वकील ने जो बयान दिया है वो सभी को चौकाने वाला है। भोले बाबा के वकील ने क्या कहा आइये बताते हैं

2 min read
Oct 10, 2024

Hathras stampede case: हाथरस भगदड़ मामले की कार्यवाही कोर्ट में चल रही है। ऐसे में आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। भगदड़ मामले में मुख्य आरोपी सूरजपाल उर्फ भोले बाबा के वकील ने जो बयान दिया है वो केस में एक नया मोड़ लाया है। भोले बाबा के वकील एपी सिंह ने पूरी घटना को साजिश बताया है।

भोले बाबा के वकील ने क्या कहा ?

हाथरस भगदड़ मामले में नारायण साकार हरी के वकील एपी सिंह ने बताया कि सभी विषयों पर पूरी तरह से बात हुइ है। नारायण साकार हरी के मानव मंगल मिलन सद्द्भावना सम्मलेन को जो 02 जुलाई 2024 को जो घटना हुई थी। वो साजिश और षड़यंत्र के तहत हुई थी। देव प्रकाश मधुकर सहित सभी का वकील होने के नाते मैंने मामले की शिकायत एसपी हाथरस और DGP उत्तर प्रदेश को सौंप दी है। इसके अतिरिक्त मैंने इसकी शिकायत सिकंदराराऊ SHO को भी शिकायत सौंप दी है। मामले में दोषियों पर कठोर से कठोर कार्रवाई होनी चाहिए।

वकील ने लागए आरोप ?

नारायण साकार हरी के वकील एपी सिंह ने कहा कि नारायण साकार हरी के मानव मंगल मिलान समागम, सनतान धर्म और उत्तर प्रदेश की सरकार को बदनाम करने की जो साजिश रची जा रही थी उस षड़यंत्र का भी पर्दाफाश होना चाहिए। उसमे चाहे कोई लोग हो, राजनितिक संगठन हो या दूसरे धर्मावलम्बी हो सबकुछ सामने आना चाहिए। दूध का दूध पानी का पानी होना चाहिए।

उत्तर प्रदेश सरकार ने तीन जुलाई को हाथरस त्रासदी और भगदड़ के पीछे किसी साजिश की संभावना की जांच के लिए एक सेवानिवृत्त उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग गठित किया था। इस हादसे में मुख्य सेवादार देवप्रकाश मधुकर सहित अन्य सेवादारों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या, प्राण घातक हमला करने, गंभीर चोट पहुचाने, लोगों को बंधक बनाने, निषेध्याज्ञा का उल्लंघन करने और साक्ष्य छिपाने की धाराओं में मामला दर्ज किया गया था।

क्या है पूरा मामला ?

उत्तर प्रदेश में हाथरस जिले के थाना सिकंदराराऊ क्षेत्र के गांव रतीभानपुर में सूरजपाल उर्फ भोले बाबा के सत्संग में भगदड़ मच गई थी। भगदड़ में 121 लोगों से ज्यादा की मौत हुई थी। मामले में मुख्य आयोजक देव प्रकाश मधुकर और 10 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

Also Read
View All

अगली खबर