स्वास्थ्य

Brain Eating Amoeba : बच्चे को बचा लें इस दिमाग खाने वाले कीड़ा से, केरल में 9 साल की बच्ची को बनाया शिकार, जानिए क्या है ये और कैसे बचें

Brain Eating Amoeba : केरल में 9 साल की बच्ची की मौत ब्रेन-ईटिंग अमीबा (Naegleria fowleri) से हुई। जानिए यह दिमाग खाने वाला कीड़ा क्या है, इसके लक्षण और इससे बचने के उपाय।

2 min read
Aug 21, 2025
Brain Eating Amoeba (photo- freepik)

Brain Eating Amoeba : केरल के कोझिकोड से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल यहां 9 साल की बच्ची की मौत ब्रेन-ईटिंग अमीबा (Brain Eating Amoeba) से हो गई। इसके अलावा दो और मरीज गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं। जिनमें से एक वेंटिलेटर पर है।

यह कोई पहला मामला नहीं हैं। इससे पहले भी अमीबा के दिमाग खाने से बच्चों की मौत हो चुकी है। इस घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और साफ-सफाई के नियमों का पालन करने की सलाह दी है। तो आइए जानते हैं कि क्या है यह गंभीर बीमारी और कैसे हम अपने बच्चे को इससे बचा सकते हैं।

ये भी पढ़ें

भारत में Brain Eating Amoeba के दो नए मामले, यह कैसे फैलता है इतनी तेजी से?

क्या है यह दिमाग खाने वाली बीमारी ?

दरअसल, यह कोई आम कीड़ा नहीं बल्कि एक बेहद खतरनाक परजीवी अमीबा है। इसका वैज्ञानिक नाम है निग्लेरिया फाउलेरी (Naegleria fowleri)। यह पानी में पाया जाता हैऔर अमीबिक मोंनिगोएन्सेफलाइटिस नाम की बिमारी का कारण बनता है। यह अमीबा नाक के रास्ते शरीर में प्रवेश करता है और सीधे दिमाग तक पहुंचकर दिमाग की कोशिकाओं को नष्ट करना शुरू कर देता है। यही वजह है कि इसे लोग ब्रेन ईटिंग अमीबा कहते हैं।

कैसे फैलता है यह संक्रमण?

विशेषज्ञों की मानें तो यह बिमारी इंसान से इंसान में नहीं फैलती। यह केवल पानी के जरिए फैलती है। खासकर तब जब कोई व्यक्ति ठहरे हुए पानी, तलाब, कुएं या साफ न किए गए स्विमिंग पूल में नहाता या तैरता है। अमीबा पानी से नाक में घुसकर दिमाग तक पहुंच सकता है।

इसके लक्षण क्या हैं?

  • संक्रमण के लक्षण 5 से 10 दिनों में सामने आते हैं। इनमें शामिल हैं:
  • तेज सिरदर्द और बुखार
  • उल्टी और गर्दन में अकड़न
  • रोशनी में देखने में दिक्कत
  • बच्चों में खाने से मन हटना और खेलों से दूरी
  • याददाश्त कमजोर होना
  • दौरे और बेहोशी जैसे लक्षण

इससे बचाव कैसे करें?

  • ठहरे हुए पानी में नहाने या तैरने से बचें।
  • स्विमिंग पूल जाने पर नाक पर क्लिप लगाएं।
  • पूल की नियमित क्लोरीनेशन और सफाई जरूरी है।
  • कुएं और तालाब का पानी स्वास्थ्यकर्मियों की सलाह के अनुसार साफ करें।
  • गंदे या कीचड़ भरे पानी में डुबकी लगाने से बचें।

ये भी पढ़ें

Brain Eating Amoeba: जानिए क्या है ‘दिमाग खाने वाला अमीबा’, जो ले लेता है इंसानों की जान

Also Read
View All

अगली खबर