Monsoon Allergies : पाठकों की बरसात से जुड़ी एलर्जी संबंधी समस्याएं और सवाल
Monsoon Allergies : पाठकों की बरसात से जुड़ी एलर्जी संबंधी समस्याएं और सवालों के जवाब दिए डॉ. गोविंद रांकावत (एम.बी.बी.एस., एम.डी. सामान्य चिकित्सा), वर्तमान में सवाई मानसिंह चिकित्सा महाविद्यालय, जयपुर में सामान्य चिकित्सा विभाग में सहायक आचार्य एवं परामर्शदाता चिकित्सक तथा मधुमेह रोग विशेषज्ञ के रूप में कार्यरत हैं।
प्रश्न: "बारिश के मौसम में मुझे सर्दी-जुकाम की एलर्जी बनी रहती है। कई बार तो दवा लेने से भी आराम नहीं आता। इस समस्या से निजात पाने के लिए इम्युनिटी को कैसे मजबूत करूं, क्या मुझे कोई टेस्ट करवाने की जरूरत है?"
— एक पाठक
प्रश्न: "मुझे नाक में पानी आना, छींके आना और जुकाम रहती है। कृपया उपाय बताएं।"
— एक पाठक
प्रश्न: "मेरी उम्र 29 वर्ष है और मुझे हर बार बरसात शुरू होते ही सांस लेने में दिक्कत होती है, जैसे दम फूलने लगता है। क्या ये एलर्जी की वजह से हो सकता है?"
— सीमा यादव
प्रश्न: "मेरे बेटे को हर बार मौसम बदलते समय में नाक से पानी आता है और खांसी रहती है। क्या बच्चों में भी सीजनल एलर्जी होती है? और इसका इलाज क्या अलग होता है?"
— कविता मिश्रा
प्रश्न: "क्या मौसम बदलने पर पुरानी अस्थमा की दिक्कत वापस आ सकती है? और क्या एलर्जी और अस्थमा एक जैसे हैं?"
— राजीव टंडन
प्रश्न: "मेरी उम्र 35 वर्ष है और हर साल मानसून में घर की दीवारों पर फंगस दिखता है और मुझे तभी छींकें और नाक बहने की शिकायत शुरू होती है। क्या फफूंदी की वजह से एलर्जी हो सकती है?"
— रोहित वर्मा
प्रश्न: "मेरी उम्र 23 वर्ष है और मुझे हर बार बारिश के मौसम में स्किन पर अचानक लाल दाने निकल आते हैं और बहुत खुजली होती है। ये कुछ क्रीम लगाने के बाद और बढ़ जाती है। क्या ये किसी चीज से एलर्जी हो सकती है?"
— रिया शर्मा
प्रश्न: "मेरी उम्र 40 वर्ष है और मुझे सफाई करते समय या बाहर धूल में जाने पर तुरंत गला खराब हो जाता है और सांस लेने में परेशानी होती है। मुझे इसका उपाय बताएं?"
— रोहित मेहता
प्रश्न: "मेरी उम्र 40 वर्ष है और बारिश में पेड़-पौधों के संपर्क में आते ही छींके आने लगती हैं और जुकाम सा महसूस होता है?"
— निधि शर्मा
प्रश्न: "मेरी उम्र 55 वर्ष है और मुझे तेज खुशबू से नाक में खुजली होने लगती है और आंखों से पानी आने लगता है? इसका कोई उपाय बताएं।"
— पवन सिंघल