Most Dangerous Cancers: फेफड़ा, लिवर कैंसर या कुछ और, जानिए सबसे जानलेवा कैंसर कौन सा है? किस कैंसर में बचने के चांसेज (Deadliest Cancers in the World) कम होते हैं?
Most Dangerous Cancers in the world: कैंसर एक जानलेवा बीमारी है।, चाहे जिस प्रकार का भी कैंसर क्यों ना हो। मगर, कुछ कैंसर में मरीज के बचने के चांसेज (Deadliest Types of Cancer in the World) होते हैं। लेकिन, कुछ कैंसर ऐसे भी हैं जिसके होने के कुछ साल बाद मरीज का बचना संभव नहीं होता। फेफड़े का कैंसर (Lungs Cancer), लिवर कैंसर (Liver Cancer) या कौन-सा कैंसर सबसे खतरनाक है। चलिए आज दुनिया के सबसे जानलेवा कैंसर के बारे में जानते हैं-
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO), कैंसर फाउंडेशन, कैंसर हॉस्पिटल, कैंसर एक्सपर्ट आदि के आधार पर हम नीचे जानेंगे कि दुनिया के सबसे खतरनाक कैंसर कौन से हैं-
पैंक्रियाटिक कैंसर, मतलब अग्न्याश्य का कैंसर बेहद तेजी से फैलता है और शुरुआती लक्षण बहुत हल्के होते हैं। इसकी पहचान आरंभ में नहीं हो पाती है। कहा जाता है कि जबतक पता चलता है इलाज के लिए देर हो चुकी होती है। ये लाइलाज नहीं है। लेकिन, पता चलने तक इलाज होने के दौरान मरीज को बचाना मुश्किल होता है।
पैंक्रियाटिक कैंसर सर्वाइवल रेट- 5-वर्षीय सर्वाइवल रेट लगभग 11%
Fastest killing cancer: लंग्स कैंसर का आतंक दुनिया में सबसे अधिक बताया जाता है। यह पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा मौतों का कारण बनने वाला कैंसर है। फेफड़ों का कैंसर भी तेजी से फैलता है।
फेफड़ों का कैंसर सर्वाइवल रेट- 5 साल का सर्वाइवल रेट लगभग 23%
लिवर कैंसर भी सबसे खतरनाक कैंसर में से एक है। इसको लेकर कैंसर सर्जन डॉ. जयेश शर्मा ने पत्रिका के साथ बातचीत में बताया था कि शुरुआत में इसके लक्षण पता नहीं चलते हैं। ना ही इसको पता करने को लेकर कोई शुरुआती जांच विकसित हो पाया है। यह बहुत तेजी से बढ़ता है और अक्सर शराब, हेपेटाइटिस बी या सी संक्रमण से जुड़ा होता है।
लिवर कैंसर सर्वाइवल रेट- 5 वर्ष में सर्वाइवल रेट लगभग 20%
कैंसर सर्जन डॉ. जयेश के मुताबिक, कैंसर कितना खतरनाक है या इसका इलाज किया जा सकता है, ये बात कैंसर के स्टेज पर निर्भर है। अगर किसी भी प्रकार का कैंसर अंतिम स्टेज में पता चलता है तो मरीज को बचाना असंभव होता है। इसलिए किसी भी प्रकार के कैंसर को हल्के में ना लें।
cancerresearchuk.org के अनुसार, कैंसर को मुख्य रूप से चार स्टेज में बताया जाता है। स्टेज 1 कैंसर, स्टेज 2 कैंसर, स्टेज 3 कैंसर और स्टेज 4 कैंसर, इस तरह से चार श्रेणी में कैंसर फैलता है। स्टेज 4 का कैंसर सबसे खतरनाक होता है। इस श्रेणी के कैंसर का मतलब है कि कैंसर अपने सोर्स अंग से शरीर के अन्य हिस्सों में भी पसर गया है। इस स्टेज में इलाज के 4-5 सालों के बाद मरीज की मौत हो जाती है। बता दें, कैंसर के प्रकार, मरीज की स्थिति आदि के आधार पर भी ये बात निर्भर करती है।
डिसक्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी केवल जागरूकता के लिए है और यह किसी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी दवा या उपचार को अपनाने से पहले विशेषज्ञ या डॉक्टर से सलाह लें।