स्वास्थ्य

Salman Khan को ब्रेन एन्यूरिज्म समेत कई गंभीर बीमारियां, जानिए क्या होती है ये बीमारी

Salman Khan Brain Aneurysm : हाल ही में 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में सलमान खान ने अपनी हेल्थ को लेकर चुप्पी तोड़ी। उन्होंने बताया कि वह ब्रेन एन्यूरिज्म और अन्य गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं, जिससे फैंस चिंतित हैं।

2 min read
Jun 23, 2025
Salman Khan Brain Aneurysm (फोटो सोर्स: beingsalmankhan/Instagram)

Salman Khan Brain Aneurysm : आज कल सलमान खान की हेल्थ प्रॉब्लम को लेकर सभी तरफ बातें हो रही हैं। उनके फैंस के मन में यह सवाल उठ रहा है आखिर वह किसी बीमारी से जूझ रहे हैं। कई बार ऐसा हो चूका उन्हें कई इवेंटस में थोड़ा असहज देखा गया था। हाल ही में सलमान द ग्रेट इंडियन कपिल शो'में आए और अपनी सेहत से जुड़ी कई अफवाहों पर खुलकर बात । हालांकि उन्होंने कोई अच्छी खबर नहीं दी।

सलमान खान (Salman Khan) से जब उनकी शादी को लेकर कपिल ने पूछा तो सलमान ने बताया कि मैं कई हेल्थ प्रॉब्लम्स से जूझ रहा हूं और अब गर 59 साल की उम्र में उनकी शादी टूट जाती है तो उनके लिए दुबारा से करियर और पैसे को फिर से बनाना बहुत मुश्किल होगा।

सलमान खान (Salman Khan) ने कहा, मैं रोज हड्डियां तुड़वा रहा हूं, पसलियां टूट गई हैं, ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया के साथ काम कर रहा हूं, दिमाग में एन्यूरिज्म है फिर भी काम कर रहा हूं और तो और एवी मैलफॉर्मेशन भी है और इसके बावजूद मैं चल रहा हूं।

सलमान ने आगे बताया , मेरी जिंदिग में यह सब चल रहा है और अगर शादी से बाद उनके पार्टनर का मूड खराब हो जाए वो मेरा आधा पैसा ले जाएंगी। अगर ये कम उम्र में होता तो ठीक था फिर से कमा लेते। लेकिन अब दोबारा से बहुत मुश्किल काम है।

जानिए किन 3 बीमारियों से जूझ रहे हैं Salman Khan

सलमान खान ने खुद बताया कि वह तीन बड़ी हेल्थ प्रोब्लेम्स से सामना कर रहे हैं:

ब्रेन एन्यूरिज्म (Brain Aneurysm)

इसे दिमाग में खून की नस का गुब्बारा कह सकते हैं। इसमें दिमाग की किसी धमनी (आर्टरी) में एक कमजोर जगह पर खून भर जाता है और वह गुब्बारे की तरह फूल जाती है। यह बहुत खतरनाक स्थिति है क्योंकि इसके लक्षण तभी दिखते हैं जब यह फट जाती है, जिससे दिमाग में खून बहना (हेमोरेजिक स्ट्रोक) शुरू हो जाता है। यह जानलेवा हो सकता है।

एवी मैलफॉर्मेशन (AV Malformation - Arteriovenous Malformation)

यह दिमाग या रीढ़ की हड्डी में खून की नसों का एक असामान्य गुच्छा होता है। इसमें आर्टरी और नस के बीच का सामान्य ब्लड फ्लो ठीक से नहीं हो पाता है। इसकी वजह से ब्लीडिंग, दौरे, सिरदर्द या दिमाग से जुड़ी दूसरी समस्याएं हो सकती हैं।

ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया (Trigeminal Neuralgia)

आपको बता दें कि सलमान खान ने 2017 में ट्यूबलाइट के प्रमोशन के दौरान भी इस गंभीर बीमारी के बारे में चर्चा की थी। इसे सुसाइड डिजीज भी कहते हैं, क्योंकि इसमें चेहरे में इतना असहनीय दर्द होता है कि लोग कई बार आत्महत्या के बारे में सोचने लगते हैं। यह एक पुरानी दर्द की बीमारी है जिसमें चेहरे पर अचानक तेज दर्द के झटके आते हैं। इसे अक्सर करंट के झटके जैसा बताया जाता है। यह ट्राइजेमिनल नर्व को प्रभावित करता है जो चेहरे से दिमाग तक संवेदनाएं पहुंचाती है।

इन सब बातों से पता चलता है कि सलमान खान अपनी निजी और पेशेवर जिंदगी में कितनी मुश्किलों का सामना कर रहे हैं, लेकिन फिर भी वह काम करते जा रहे हैं।

Updated on:
24 Jun 2025 12:10 pm
Published on:
23 Jun 2025 11:58 am
Also Read
View All

अगली खबर