स्वास्थ्य

दीपिका कक्कड़ के बाद इस एक्ट्रेस के लिवर में बीमारी, ट्रांसप्लांट की पड़ती है जरूरत, जानिए Liver Cirrhosis के लक्षण

Liver Cirrhosis Symptoms: दीपिका कक्कड़ के बाद अब एक और एक्ट्रेस को लिवर की बीमारी हुई है, जिनका इलाज लिवर ट्रांसप्लांट से किया जा रहा है। लिवर सिरोसिस एक गंभीर बीमारी है, लेकिन इसके लक्षण अगर समय पर पहचान लिए जाएं तो इलाज मुमकिन है। यहां जानिए लिवर सिरोसिस क्या होता है और इसके लक्षण।

2 min read
Jun 15, 2025
Liver Cirrhosis Symptoms प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो क्रेडिट- पत्रिका)

Liver Cirrhosis Symptoms: टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस सना मकबूल (Sana Makbul) इन दिनों अपने सेहत को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने हाल ही में खुलासा किया है कि उन्हें लीवर सिरोसिस की बीमारी हो गई है। इस बीमारी में अगर समय रहते इलाज नहीं किया जाए तो लीवर ट्रांसप्लांट तक की जरूरत पड़ सकती है। इससे पहले टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ को भी लिवर से जुड़ी समस्या हुई थी, लेकिन सना का मामला थोड़ा ज्यादा गंभीर है।

अस्पताल से सामने आई तस्वीर ने फैंस को किया परेशान

कुछ दिन पहले सना मकबूल की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसमें वह अस्पताल के बेड पर नजर आई। फैंस को जब यह फोटो दिखी तो सभी को चिंता होने लगी। बाद में सना ने खुद बताया कि उन्हें लंबे समय से ऑटोइम्यून हेपेटाइटिस था। जो अब बढ़कर लीवर सिरोसिस में बदल गया है।

क्या है लीवर सिरोसिस?

लीवर सिरोसिस एक गंभीर बीमारी है जिसमें लीवर के ऊतक धीरे-धीरे खराब होने लगते हैं और उसकी जगह पर फाइबर ऊतक (Scarring) बन जाते हैं। इससे लीवर की काम करने की क्षमता कम हो जाती है। अगर समय पर इलाज नहीं मिले तो मरीज की जान भी जा सकती है।

लीवर सिरोसिस के लक्षण क्या होते हैं?

लीवर सिरोसिस के शुरुआती लक्षण अक्सर बहुत हल्के होते हैं, जिससे कई बार लोग इन्हें नजरअंदाज कर देते हैं। लेकिन समय के साथ ये लक्षण गंभीर रूप लेने लगते हैं। आमतौर पर मरीज को हर वक्त थकान महसूस होती है और उसकी भूख धीरे-धीरे कम होने लगती है। पेट में सूजन या हल्का दर्द बना रहता है।

त्वचा और आंखों का रंग पीला पड़ने लगता है जिसे पीलिया कहा जाता है। इसके अलावा, पैरों में सूजन, बार-बार उल्टी या मतली की शिकायत भी सामने आती है। कुछ मरीजों के शरीर पर बिना किसी वजह के नीले या काले धब्बे भी दिखने लगते हैं।

सना ने शुरू की इम्यूनोथेरेपी

सना ने बताया कि फिलहाल वह इम्यूनोथेरेपी ले रही हैं ताकि बीमारी को कंट्रोल किया जा सके और लीवर ट्रांसप्लांट की नौबत न आए। डॉक्टरों के अनुसार, यह एक ऐसी प्रक्रिया है जिससे शरीर के इम्यून सिस्टम की गड़बड़ियों को ठीक किया जाता है।

सना ने कहा कि यह दौर उनके लिए केवल शारीरिक नहीं, बल्कि मानसिक रूप से भी काफी चुनौतीभरा है। इलाज के साथ-साथ उन्हें थकावट, कमजोरी और डर का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन परिवार और दोस्तों के सपोर्ट से वह हिम्मत नहीं हार रही हैं।

दीपिका कक्कड़ को भी थी लिवर की परेशानी

कुछ महीने पहले एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने भी बताया था कि प्रेगनेंसी के बाद उनके लिवर में कुछ परेशानी हो गई थी, जिसके कारण उन्हें काफी थकावट और कमजोरी महसूस होती थी। हालांकि उनकी हालत सना से कम गंभीर थी।

Also Read
View All

अगली खबर