Thyroid Diet Chart: अगर आप भी थायराइड की वजह से थकान, बाल झड़ना या वजन बढ़ने जैसी परेशानियों से जूझ रहे हैं तो ऊपर बताई गई 5 चीजों को धीरे-धीरे अपनी डेली डाइट में जरूर शामिल करें। ये घरेलू और नेचुरल उपाय हैं, जो बिना किसी साइड इफेक्ट के राहत पंहुचा सकते हैं।
Thyroid Diet Chart: आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में थायराइड की समस्या तेजी से बढ़ती जा रही है। खासतौर पर महिलाओं में यह परेशानी ज्यादा देखने को मिलती है। थायराइड एक ऐसी ग्रंथि है, जो शरीर के मेटाबॉलिज्म और हॉर्मोन संतुलन को नियंत्रित करती है।
जब यह संतुलन बिगड़ता है तो थकान, मोटापा, मूड स्विंग्स, अनियमित पीरियड्स और बाल झड़ने जैसी समस्याएं सामने आने लगती हैं। ऐसे में दवाओं के साथ-साथ सही खानपान भी बहुत जरूरी है। यहां हम आपको बता रहे हैं 5 ऐसी चीजें जिन्हें आप रोजाना डाइट में शामिल करेंगे तो थायराइड की समस्या को कंट्रोल में रखने में मदद मिलेगी।
थायराइड की समस्या में शरीर जल्दी थक जाता है और एनर्जी की कमी महसूस होती है। नारियल पानी इस कमी को दूर करने में मदद करता है। इसमें पोटैशियम, मैग्नीशियम और मिनरल्स होते हैं जो शरीर को हाइड्रेट रखते हैं और थकान दूर करते हैं। रोजाना सुबह एक गिलास नारियल पानी पीना थायराइड के मरीजों के लिए फायदेमंद होता है।
मोरिंगा यानी सहजन की पत्तियां थायराइड के मरीजों के लिए बहुत फायदेमंद होती हैं। इसमें एंटी-ऑक्सीडेंट्स और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो हॉर्मोन बैलेंस करने में मदद करते हैं। मोरिंगा पाउडर को आप सुबह गर्म पानी के साथ ले सकते हैं या इसकी सब्जी बनाकर खा सकते हैं।
सूखा नारियल यानी खोपा थायराइड में बहुत फायदेमंद होता है। इसमें हेल्दी फैट्स और फाइबर होते हैं जो मेटाबॉलिज्म को एक्टिव रखते हैं। आप इसे कद्दूकस करके सब्जी में डाल सकते हैं या स्नैक्स की तरह खा सकते हैं। इससे शरीर को एनर्जी भी मिलती है और थायराइड का असर भी कम होता है।
आंवला विटामिन C से भरपूर होता है और थायराइड के मरीजों के लिए बहुत फायदेमंद है। ये इम्यून सिस्टम को मजबूत करता है और थायराइड ग्रंथि के सही काम में मदद करता है। आप आंवला का जूस पी सकते हैं या कच्चा आंवला खा सकते हैं। आंवला पाउडर भी गर्म पानी में मिलाकर लिया जा सकता है।
धनिये के बीज थायराइड हॉर्मोन को बैलेंस करने में मदद करते हैं। इसका सबसे आसान तरीका है- रात को 1 चम्मच धनिये के बीज पानी में भिगो दें और सुबह छानकर वह पानी पी लें। इससे हॉर्मोन का स्तर धीरे-धीरे सुधरता है और थायराइड के लक्षण कम होते हैं।