स्वास्थ्य

कैंसर मरीजों के लिए बड़ी खुशखबरी! कैंसर की नई mRNA cancer vaccine को मिली ये सफलता

Cancer Vaccine: वैज्ञानिकों ने यूनिवर्सिटी ऑफ फ्लोरिडा में mRNA वैक्सीन पर रिसर्च कर कैंसर के इलाज में नई उम्मीद जगाई है। यह यूनिवर्सल कैंसर वैक्सीन शरीर की इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाकर विभिन्न प्रकार के ट्यूमर से लड़ने की क्षमता रखती है।

2 min read
Aug 22, 2025
cancer vaccine (PHOTO- FREEPIK)

Cancer Vaccine : अगर कोई पूछे कि मेडिकल दुनिया में सबसे बड़ी जीत किस चीज की होगी, तो ज्यादातर लोग तुरंत कहेंगे कि कैंसर का इलाज। कैंसर आज भी दुनिया की सबसे खतरनाक बीमारियों में से एक है। केवल अमेरिका में ही 2025 तक करीब 20 लाख से ज्यादा नए कैंसर मरीज और 6 लाख से ज्यादा मौतें होने का अनुमान है। लेकिन इसी बीच एक बड़ी खुशखबरी आई है।

अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ फ्लोरिडा के वैज्ञानिकों ने एक mRNA वैक्सीन बनाई है, जिसने चूहों (mice) में कैंसर के ट्यूमर को पूरी तरह खत्म कर दिया। यह वैक्सीन कैंसर कोशिकाओं पर सीधे हमला नहीं करती, बल्कि शरीर की इम्यून सिस्टम (प्रतिरोधक क्षमता) को इतना मजबूत बना देती है कि वो खुद कैंसर कोशिकाओं को पहचानकर नष्ट कर देता है।

ये भी पढ़ें

Early Signs of Cancer : पीरियड्स से जुड़ी हर समस्या पर ध्यान दें, कहीं ये कैंसर के शुरुआती संकेत तो नहीं?

mRNA वैक्सीन से कैंसर पर वार

सबसे खास बात यह है कि यह वैक्सीन किसी एक ट्यूमर या प्रोटीन को टारगेट नहीं करती, बल्कि शरीर को ऐसे जगाती है जैसे उसे किसी वायरस से लड़ना हो। यानी इसे भविष्य का यूनिवर्सल कैंसर वैक्सीन कहा जा सकता है।

कैसे काम करती है यह वैक्सीन?

यह वैक्सीन शरीर में PD-L1 नामक प्रोटीन की एक्सप्रेशन को बढ़ाती है। PD-L1 ट्यूमर कोशिकाओं को ऐसे बनाता है कि वे इम्यून दवाओं (जैसे इम्यूनोथेरपी ड्रग्स) के लिए आसानी से टारगेट बन जाएं। जब इस वैक्सीन को कैंसर की दवाओं के साथ दिया गया तो चूहों में ट्यूमर तेजी से सिकुड़ गया।

क्यों है यह खोज खास?

अब तक कैंसर वैक्सीन बनाने के लिए दो तरीके अपनाए जाते थे। ऐसे प्रोटीन को टारगेट करना जो ज़्यादातर कैंसर में पाया जाता है। हर मरीज के ट्यूमर के हिसाब से वैक्सीन तैयार करना। लेकिन यह रिसर्च एक तीसरा रास्ता दिखाती है कि शरीर की इम्यून सिस्टम को पूरी तरह जगाना। इससे उम्मीद है कि यह वैक्सीन हर तरह के कैंसर मरीजों में काम कर सकती है।

ये भी पढ़ें

DNA में छिपा है Cancer को हराने का रहस्य

Also Read
View All

अगली खबर