Seasonal Swings and Blood Pressure : स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि गर्म और उमस भरा मौसम या फिर सर्दी का मौसम हमारे शरीर के रक्तचाप (Blood Pressure) को काफी प्रभावित कर सकता है.
Seasonal Swings and Blood Pressure : आप जानते हैं कि गर्मी या सर्दी का मौसम आपकी रक्तचाप (blood pressure) को भी प्रभावित कर सकता है? जी हां, विशेषज्ञों की मानें तो मौसम बदलने से रक्तचाप में काफी उतार-चढ़ाव आ सकता है.
दिल्ली में रहने वाले लोगों के लिए ये खास तौर पर ध्यान देने वाली बात है, क्योंकि यहां गर्मी में पारा 40-45 डिग्री तक पहुंच सकता है और सर्दियों में 5-6 डिग्री तक गिर जाता है.
जब ठंड पड़ती है तो शरीर खुद को गर्म रखने के लिए खून की नलीं (blood vessels) को सिकोड़ लेता है. इसे वाहिका संकोच (vasoconstriction) कहते हैं. इसकी वजह से खून को बहने में दिक्कत होती है, जिससे रक्तचाप बढ़ जाता है.
गर्मियों में ज्यादा पसीना निकलता है, जिससे शरीर में पानी की कमी हो जाती है. इससे खून का बहाव कम हो सकता है और रक्तचाप गिर सकता है. इससे चक्कर आने या गिरने का खतरा भी बढ़ जाता है.
इन सावधानियों से मौसम परिवर्तन के कारण होने वाले रक्तचाप की समस्या से बचा जा सकता है. साथ ही ये उपाय हाई ब्लड प्रेशर से होने वाली दिल की बीमारी, ब्रेन स्ट्रोक और डिमेंशिया जैसी समस्याओं के खतरे को भी कम करते हैं.