हॉलीवुड

बाल-बाल बचीं फेमस पॉप सिंगर, हवा में लटकी कार, सामने आया वीडियो

Beyonce Video: दुनियाभर में मशहूर पॉप सिंगर बेयोंसे का स्टंट वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वह कार में बैठे हवा में लटकी हुईं हैं तभी वो चिल्लाते हुए बोलीं- ‘रुको, रुको, रुको...’

2 min read
Jun 29, 2025
प्रसिद्ध पॉप गायिका बेयोंसे

Famous Pop Singer Beyonce: पॉप सिंगर बेयोंसे को हाल ही में टेक्सास के ह्यूस्टन में हुए एक शो के दौरान स्टंट में मुश्किल का सामना करना पड़ा। यह उनका 'काउबॉय कार्टर' टूर का पहला शो था, जो एनआरजी स्टेडियम में हुआ।

शो के दौरान बेयोंसे अपने गाने ‘16 कैरिज’ परफॉर्म कर रही थीं। इस गाने में वह एक लाल रंग की खुली कार (कन्वर्टिबल) के ऊपर हवा में लटकी हुई थीं। लेकिन तभी कार अचानक एक तरफ झुकने लगी। यह नजारा डराने वाला था और इसका वीडियो टिकटॉक पर भी वायरल हुआ है।

वीडियो में दिखा कि बेयोंसे ने सुरक्षा के लिए हार्नेस (सेफ्टी बेल्ट) पहना हुआ था और कार के झुकते ही उन्होंने एक केबल पकड़ लिया। खतरा महसूस होते ही उन्होंने गाना रोकते हुए माइक में कहा, "रुको, रुको, रुको, रुको।" संगीत बंद हो गया और बेयोंसे हवा में झूलती रहीं। वो नीचे जमीन की तरफ और फिर ऊपर देखती हैं, लेकिन इसके बावजूद वो दर्शकों की ओर देखकर मुस्कुराती हैं।

बेयोंसे ने स्टंट के दौरान फैंस से कहा – “आप सभी के धैर्य के लिए धन्यवाद”

'पीपल' मैगजीन के मुताबिक, जब बेयोंसे हवा में झूल रही थीं और थोड़ी देर तक स्थिति कंट्रोल में नहीं थी, तब उन्होंने शांत रहते हुए नीचे मौजूद फैंस से कहा, “आप सभी के धैर्य के लिए धन्यवाद।”

इसके बाद बेयोंसे को धीरे-धीरे स्टेडियम के बीच में नीचे उतारा गया। जैसे ही हवा में झूल रही कार नीचे आने लगी, वह फिर से सीधी हो गई। बेयोंसे वापस कार के ऊपर अपनी पहले वाली जगह पर बैठ गईं और लाइट बंद होने से पहले उन्होंने फैंस की तरफ देखकर मुस्कुराया।

इस वीडियो को देखकर एक फैन ने कमेंट किया, “हे भगवान, उसने तो डरा ही दिया!” वहीं दूसरे ने लिखा – “बहुत राहत है कि वो सुरक्षित हैं और उन्हें कुछ नहीं हुआ।”

'ह्यूस्टन क्रॉनिकल' के मुताबिक, गाने के बीच में ही हवा में चल रही कार रुक गई थी। 'हॉट न्यू हिप हॉप' की रिपोर्ट बताती है कि कार के नीचे उतरने के बाद बेयोंसे कुछ समय के लिए स्टेज से बाहर चली गईं, लेकिन फिर से वापस आकर परफॉर्मेंस पूरा किया।

अब तक यह साफ नहीं है कि तकनीकी खराबी क्यों हुई। एक्स (पहले ट्विटर) पर शेयर की गई एक क्लिप में बेयोंसे स्टेज पर वापसी के बाद कहती हैं, “अगर मैं कभी गिर भी जाऊं, तो मुझे पता है कि आप सब मुझे पकड़ लोगे।” यह सुनकर दर्शकों ने जोरदार तालियां बजाईं।

Published on:
29 Jun 2025 08:00 pm
Also Read
View All

अगली खबर