Justin Bieber and Hailey Bieber Divorce Rumors: जस्टिन बीबर और हैली बीबर के रिश्ते में खटास की खबरों ने सोशल मीडिया पर तहलका मचाया हुआ है। अब इसका खुद जवाब सिंगर ने दिया है जिसे सुनकर फैंस भी हैरान हो रहे हैं।
Justin Bieber Instagram: हॉलीवुड सिंगर और बॉलीवुड के युवाओं के फेवरेट सिंगर जस्टिन बीबर एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। खबर है कि वह अपनी पत्नी हैली बीबर से तलाक लेने जा रहे हैं। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि उन्होंने इंस्टाग्राम से अपनी पत्नी हैली बीबर और अपने ससुर स्टीफन बाल्डविन को अनफॉलो कर दिया है। जैसे ही फैंस ने ये नोट किया, पूरी इंडस्ट्री और सोशल मीडिया पर ये बात आग की तरह फैल गई। हर कोई जस्टिन से तलाक पर सवाल-जवाब करने लगा। अब ऐसे में जस्टिन ने सभी सवालों के जवाब दिए हैं। सिंगर ने बताया है कि उन्होंने अपनी पत्नी को अनफ़ॉलो क्यों किया? उन्होंने जो कहा उसे सुनकर खुद उनके फैंस भी हैरान हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक बार फिर नए सवाल सामने आ गए हैं।
जस्टिन बीबर और हैली बीबर ने साल 2018 में शादी की थी। हाल ही में दोनों के घर बेटे जैक ब्लूज का जन्म हुआ था। ऐसे में जब जस्टिन ने पत्नी हैली बीबर को इंस्टाग्राम से अनफॉलो किया को तलाक की खबरों ने तूल पकड़ लिया। अब इसी पर न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, जस्टिन बीबर ने जवाब दिया है। उन्होंने कहा, “मैंने अपनी पत्नी को अनफॉलो नहीं किया है। किसी ने मेरे अकाउंट पर जाकर हैली की अनफॉलो किया है। यहां कुछ भी अजीब हो रहा है।” इसके बाद जस्टिन ने अपनी पत्नी संग कुछ तस्वीरें भी शेयर की है। जिसे उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। वहीं, अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं।
जस्टिन बीबर के पोस्ट में एक यूजर ने लिखा, “क्या वाकई जस्टिन आपने अपनी पत्नी को अनफॉलो नहीं किया था?” दूसरे ने लिखा, “जस्टिन का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हुआ था क्या?” तीसरे ने लिखा, “आप हमारे फेवरेट हो।”