Korean Actor Song Jae Rim Death: फेमस कोरियन ड्रामा के जाने-माने एक्टर की मौत हो गई है। उनकी मौत की असली वजह सामने नहीं आ पाई है।
Song Jae Rim Death: कोरियन ड्रामा इन दिनों भारत में हर हफ्ते ट्रेंड में रहता है। ऐसे में कोरियन ड्रामा देखने वाले लोगों के लिए एक बुरी खबर है। फेमस कोरियन एक्टर की मौत हो गई है। अपने फेवरेट एक्टर का नाम सुनकर सोशल मीडिया पर तहलका मच गया है। किसी को यकीन नहीं हो रहा है कि उन्होंने अपने फेवरेट एक्टर सॉन्ग जे रिम को खो दिया है। एक्टर ने 39 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहा है। एक्टर का ऐसे चले जाना सामान्य नहीं माना जा रहा है। एक्टर की मौत पिछले हफ्ते हुई थी। वह अपने घर में मृत पाए गए थे। 1 हफ्ता बीत जाने के बाद भी एक्टर का अंतिम संस्कार नहीं हो पाया है।
एक्टर सॉन्ग जे रिम को लेकर सियोल के Seongdong पुलिस स्टेशन ने बताया है कि सॉन्ग की डेड बॉडी उनके घर में मिली थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये घटना पिछले हफ्ते गुरुवार की है। एक्टर के कमरे में दो पेज का लेटर भी मिला है। अभी तक उनकी मौत का कारण साफ नहीं हुआ है। पुलिस जांच में जुट गई है, लेटर को लेकर उनके परिवार और दोस्तों से पूछताछ की जा रही है। उनके परिवार को मानना है कि एक्टर के साथ जरूर कोई हादसा हुआ है।
खबर है कि एक्टर सॉन्ग जे रिम का अंतिम संस्कार अब 14 नवंबर यानी गुरुवार को किया जाएगा। सॉन्ग को कोरियन ड्रामा शोज में अपने काम के लिए जाना जाता था। साल 2012 में आया 'द मून एम्ब्रसिंग द सन' भी शामिल था। खबरों की मानें तो एक्टर के परिवार ने सियोल के Yeouido इलाके के घर सेंट मेरी अस्पताल के फ्यूनरल हॉल में मेमोरियल स्पेस बनाया है। उनकी छोटी बहन को चीफ विलापी (Mourner) बनाया गया है। सॉन्ग जे रिम ने 2009 की फिल्म ‘एक्ट्रेसेस’ से डेब्यू किया था। हालांकि, वह “द मून एम्ब्रसिंग द सन” में अभिनय करने के बाद पहचान बना पाए थे।