हॉलीवुड

Song Young Kyu Dies: पॉपुलर एक्टर की कार में मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस

Song Young Kyu Death: दुनिया भर में मशहूर कोरियन अभिनेता सोंग यंग क्यू अब नहीं रहे। उनकी लाश कार में मिली है।

2 min read
Aug 04, 2025
पॉपुलर एक्टर सोंग यंग क्यू की कार में मिली लाश

Song Young Kyu Passes Away: एंटरटेनमेंट जगत से एक बहुत ही दुखद खबर सामने आई है। मशहूर कोरियन अभिनेता सोंग यंग क्यू की मौत हो चुकी है। उनकी डेडबॉडी कार में अचेत अवस्था में मिली है। सोंग यंग क्यू 55 वर्ष के थे। उनके निधन से फैंस और कोरियन इंडस्ट्री में शोक की लहर है। फैंस काफी हताश और निराश हैं।

ये भी पढ़ें

उर्वशी का जूरी पर फूटा गुस्सा, नेशनल अवॉर्ड जीतने पर भी खड़े किए सवाल?

शराब पीकर गाड़ी चला रहे थे एक्टर

रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर कुछ दिन पहले ही शराब (अल्कोहल) पीकर गाड़ी चलाने के मामले में पकड़े गए थे। लेकिन अब मृत्यु की खबर ने सभी को झकझोर दिया है। न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक उनकी डेडबॉडी ग्योंगगी राज्य के योंगिन स्थित एक टाउनहाउस परिसर में एक कार में मिली है।

मशहूर कोरियन अभिनेता सोंग यंग क्यू

फिलहाल मामले की छानबीन में योंगिन पूर्वी पुलिस जुट गई है। मौत किस वजह से हुई है, इसका पता अब तक नहीं चल सका है। पुलिस को उनके पास से सुसाइड नोट जैसा भी कुछ नहीं मिला है।

पुलिस को इस बात का है शक

शुरुआती जांच में योंगिन पूर्वी पुलिस को इस बात का शक है कि जब एक्टर को दारू पीकर ड्राइव करने के लिए पकड़ा गया था तो उन्हें कई अहम प्रोजेक्ट्स से निकाल दिया गया था। कहीं दुख में आकर तो उन्होंने ऐसा कदम तो नहीं उठा लिया।

सोंग की फैमिली में उनकी पत्नी और दो बेटियां हैं। सोंग कोरियन ड्रामा ‘बिग बेट’, ‘ह्वारंग’ और ‘हॉट स्टोव लीग’ में अपनी दमदार भूमिकाओं के लिए जाने जाते थे।

ये भी पढ़ें

वो मेरा बेटा है…रंगभेद करने पर भड़की ये मशहूर एक्ट्रेस, उठा लिया कड़ा कदम

Published on:
04 Aug 2025 06:51 pm
Also Read
View All

अगली खबर