हॉलीवुड

टॉम क्रूज स्टारर ‘मिशन इम्पॉसिबल’ भारत में इस दिन होगी रिलीज, जानें पूरा अपडेट

Mission Impossible Release Date: टॉम क्रूज की फिल्म ‘मिशन: इम्पॉसिबल- द फाइनल रेकनिंग’ भारत में 23 मई, 2025 को रिलीज होने वाली थी लेकिन अब यह फिल्म…

2 min read
Apr 25, 2025
Tom Cruise Film Mission Impossible Final Reckoning

Mission Impossible Release Date Updates: इंटरनेशनल क्रश टॉम क्रूज की मोस्ट-अवेटेड फिल्म ‘मिशन: इम्पॉसिबल - द फाइनल रेकनिंग’ (Mission: Impossible The Final Reckoning) भारत में तय शेड्यूल से पहले रिलीज़ की जाएगी। फिल्म की नई रिलीज डेट सामने आ चुकी है।

पैरामाउंट पिक्चर्स इंडिया ने सोशल मीडिया पर घोषणा करते हुए बताया कि ‘मिशन: इम्पॉसिबल - द फाइनल रेकनिंग’ अब भारत में पहले से तय तारीख (23 मई) से 6 दिन पहले, यानी 17 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म को हिंदी, अंग्रेज़ी के अलावा तमिल और तेलुगू भाषाओं में भी रिलीज किया जाएगा।

Mission Impossible Final Reckoning

पैरामाउंट ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “एक्शन का स्तर अब पहले से भी ज्यादा ऊंचा होने वाला है। ‘मिशन इम्पॉसिबल - द फाइनल रेकनिंग’ (Mission: Impossible The Final Reckoning) अब भारत में 17 मई को रिलीज हो रही है।”

'मिशन: इम्पॉसिबल' की कहानी

‘मिशन: इम्पॉसिबल - द फाइनल रेकनिंग’ की कहानी ठीक वहीं से शुरू होती है, जहां 2023 में 'मिशन: इम्पॉसिबल – डेड रेकनिंग पार्ट वन' खत्म हुई थी। टॉम क्रूज अपने किरदार एथन हंट के रूप में वापस लौट रहे हैं, उनके साथ जाने-पहचाने चेहरे हेले एटवेल, विंग रेम्स, साइमन पेग, हेनरी चेर्नी और एंजेला बैसेट भी अहम रोल में हैं।

'मिशन: इम्पॉसिबल – द फाइनल रेकनिंग' की शूटिंग मार्च 2022 में शुरू हुई थी, जिसका निर्माण यूके, माल्टा, दक्षिण अफ्रीका और नॉर्वे सहित कई देशों में किया गया। हालांकि, जुलाई 2023 में स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड - अमेरिकन फेडरेशन ऑफ टेलीविजन एंड रेडियो आर्टिस्ट्स के हड़ताल की वजह से निर्माण में देरी हुई। फेडरेशन ने अपने सदस्यों के साथ काम करने वाली कंपनियों के खिलाफ हड़ताल की घोषणा की थी।

क्रूज इस फिल्म की शूटिंग पूरी करने में लगे हैं। हाल ही में उन्होंने बीटीएस वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया। इस क्लिप में नॉर्वे के स्वालबार्ड में क्रू के साथ दिख रहे हैं। स्वालबार्ड, नॉर्वे और उत्तरी ध्रुव के बीच का एक बेहद ठंडा और बर्फीला स्थान माना जाता है।

‘मिशन: इम्पॉसिबल’ स्टार कास्ट

पैरामाउंट पिक्चर्स और स्काईडांस ने टॉम क्रूज प्रोडक्शन की फिल्म ‘मिशन: इम्पॉसिबल - द फाइनल रेकनिंग’ प्रस्तुत की है, जिसका निर्देशन क्रिस्टोफर मैकक्वेरी ने किया है। एक्शन फिल्म में टॉम क्रूज के साथ हन्नाह वाडिंग हैम, कैटी ओ' ब्रायन, जेनेट मैकटीर, लुसी तुलुगरजुक और ट्रैमेल टिलमैन शामिल हैं।

Also Read
View All

अगली खबर