अश्लीलता वीडियो भेजने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों द्वारा फेसबुक व इंस्टाग्राम के माध्यम से वीडियो सोशल मीडिया में भेजा गया था।
जिला पुलिस द्वारा महिलाओं नाबालिक बच्चों पर घटित अपराधों को गंभीरता से लेते हुए सायबर सेल में राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो 24 घंटे आनलाईन फेसबुक, इंस्ट्राग्राम में नजर बनाए रखने से लोग बाल अश्लीलता से संबंधित विडियो देखते तथा पोस्ट करते हैं। उनके ऊपर कार्रवाई करने के लिए व्यक्ति द्वारा सर्वर का उपयोग किया है। संबंधित सायबर सेल जिला पुलिस को सूचित करता है। जिसको सायबर पुलिस जांजगीर द्वारा गंभीरता से लेते हुए 7 जनवरी को जिले के थाना चाम्पा, जांजगीर, अकलतरा, मुलमुला क्षेत्र अंतर्गत कार्रवाई की गई। जिसमें थाना चांपा में 2 आरोपी के खिलाफ थाना जांजगीर में 2 आरोपी के विरुद्ध, थाना अकलतरा में 4 आरोपी के खिलाफ धारा सूचना प्रौद्योगिक अधिनियम 2000 की धारा 67 (बी) के तहत विधिवत कार्रवाई की गई। सोशल मीडिया में महिला एवं बच्चो से संबंधित अश्लील फोटो विडियो साझा न करें। सायबर पुलिस द्वारा शोसल मीडिया साईट्स में ऑटोमेटेड साफ्टवेयर से नजर रखी जा रही है। सोशल मीडिया साईट्स में किया गया पोस्ट-मैसेज आपका व्यक्तिगत नहीं होता है। राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो महिलाओं और बच्चे के खिलाफ अपराधों पर विशेष ध्यान देने के लिए 24 घंटे नजर रखता है।
फारवर्ड करने से पहले सत्यता की कर ले जांच
सायबर सेल पुलिस जांजगीर द्वारा आम जनता से अपील किया जाता है की शोसल मीडिया का सावधानी से उपयोग करें। सोशल मीडिया साईट में किसी प्रकार का अश्लील फोटो विडियो तथा किसी जाति धर्म क्षेत्र संगठन या धार्मिक भावनाओ को ठेस पहुंचाने वाले फोटो, विडियो या मैसेज पोस्ट न करें। आप जो पोस्ट या मैसेज साझा करते है, वो एक से अनेक लोगो को प्रसारित होता जाता है। किसी भी मैसेज या फोटो विडियो को फारवर्ड करने से पूर्व उसकी सत्यता की जांच कर ले, सत्यता से अंजान होने पर उसे फारवर्ड न करें।
आरोपियों में ये शामिल
आरोपियों में परमेश्वर कहरा निवासी धुरकोट थाना जांजगीर, प्रदीप निषाद परसदा आरसमेटा थाना मुलमुला, अनिल साकर थाना अकलतरा, विद्युत विश्वास कोनारगढ़ थाना मुलमुला, मोतीलाल देवांगन संजय नगर चांपा थाना चांपा, निलेश निषाद गेमन पुल बेरियर चौक चांपा, सुख सागर कस्यप किरारी थाना अकलतरा साथ ही एक नाबालिग भी शामिल है।