राशिफल

August Rashifal Makar Rashi: मकर राशि वालों के लिए कैसे रहेंगे अगले 30 दिन, पढ़ें मकर राशि अगस्त राशिफल

August Rashifal Makar Rashi 2024: कैलेंडर का आठवां महीना शुरू होने वाला है। इसमें सूर्य, बुध, शुक्र समेत कई बड़े ग्रह गोचर करेंगे। इसका सभी राशियों पर असर पड़ता है। लेकिन अगस्त में मकर राशि वालों करियर, फैमिली लाइफ, आर्थिक जीवन कैसा रहेगा, जानने के लिए पढ़ें मकर राशि अगस्त राशिफल 2024 (Capricorn Monthly Horoscope August 2024) ….

3 min read
Jul 22, 2024
मकर राशिफल अगस्त 2024

August Rashifal Makar Rashi 2024: अक्सर मन में सवाल आता है कि आने वाला महीना हमारे लिए कैसा रहने वाला है या मकर राशिफल अगस्त 2024 कैसा रहेगा, व्यापार या नौकरी में उन्नति देखने को मिलेगी या नहीं, पारिवारिक, आर्थिक, करियर, शिक्षा, प्रेम और स्वास्थ्य जीवन कैसा रहेगा। इन सभी सवालों का जवाब जानने के लिए पढ़ें मकर राशि अगस्त मासिक राशिफल 2024 (Capricorn Monthly Horoscope August 2024) …

ये भी पढ़ें

सावन के सोमवार से इन राशियों के लिए शुभ रहेंगे अगले छह दिन, नौकरी और व्यापार में होगी तरक्की, आर्थिक स्थिति होगी मजबूत

अगस्त राशिफल मकर राशि पारिवारिक जीवन

अगस्त राशिफल मकर राशि के अनुसार इस महीने परिवार में किसी सदस्य के साथ आपका कोई मतभेद या पुराना विवाद चल रहा है तो वह इस माह सुलझ जाएगा जिससे परिवार में खुशी का माहौल रहेगा। यदि आपके चाचा या चाची किसी दूसरे शहर में रहते हैं तो उनका घर आगमन हो सकता है। परिवार में कोई आयोजन हो सकता है जिससे सभी का ध्यान उसी में लगा रहेगा। इसमें आपको भागीदारी बढ़ानी चाहिए, इससे आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी। किसी को कड़वा कहने से बचें।

मकर राशिफल अगस्त व्यापार और नौकरी

मकर राशिफल अगस्त व्यापार और नौकरी के अनुसार इस महीने मकर राशि वाले अपने व्यापार का विस्तार करेंगे, जिसका भविष्य में लाभ मिलेगा। इस माह व्यापारिक खर्चे बढ़ जाएंगे जिससे आपको कुछ समय के लिए तनाव हो सकता है। धन संबंधी निर्णय लेने से पहले आपको बड़ों से विचार-विमर्श करना होगा। नौकरी कर रहे लोगों का अपने काम के प्रति सकारात्मक व्यवहार रहेगा और अपने काम से संतुष्ट होंगे। आपके सहकर्मी भी आपसे प्रसन्न होंगे और ऑफिस में काम की प्रशंसा भी हो सकती है। सरकारी अधिकारी यात्रा कर सकते हैं।

ये भी पढ़ेंः

मकर राशि अगस्त राशिफल 2024

अगस्त राशिफल मकर राशि शिक्षा और करियर

अगस्त राशिफल मकर राशि के अनुसार नए महीने में आप मेहनत तो बहुत करेंगे लेकिन इच्छानुसार परिणाम नहीं मिलेगा। इस समय मन उदास रहेगा। ऐसे में माता-पिता से अपनी समस्या पर बात करना होगा, इस समय आपको उचित मार्गदर्शन मिलेगा। यदि अभी आपने 12वीं पास की है और कॉलेज में प्रवेश किए हैं तो आपका विशेष ध्यान अपना करियर बनाने पर होगा और इसके लिए आप मुख्यतया अपने मित्रों की बातों पर ध्यान देंगे। यदि आप किसी सरकारी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो अगस्त में कोई शुभ संकेत मिल सकता है। इससे आपका मन रोमांचित रहेगा जिसके सकारात्मक परिणाम मिलेंगे।

अगस्त राशिफल मकर राशि प्रेम जीवन

साल के आठवें महीने में गृहस्थ जीवन में आपको जीवनसाथी का पूरा साथ मिलेगा और वो आपसे प्रभावित होंगे। नए महीने में आप अपने पार्टनर के लिए कुछ स्पेशल करने का प्रयास करेंगे जिससे दोनों के संबंध मजबूत होंगे। इस समय यदि आपके मन में पार्टनर को लेकर कोई शंका है तो उनसे खुलकर बात करें। विवाह की प्रतीक्षा कर रहे लोगों को अगस्त में अपने भविष्य को लेकर चिंता रहेगी और जीवन में किसी के आने की आशा बनी रहेगी लेकिन ऐसा न होने के कारण मन में उदासी आ सकती है।

ये भी पढ़ेंः

मकर राशि अगस्त राशिफल स्वास्थ्य जीवन

मकर राशि अगस्त राशिफल के अनुसार शारीरिक रूप से आप एक दम स्वस्थ रहेंगे। हालांकि दमा रोगी दूसरे सप्ताह में परेशान रह सकते हैं। इसलिए पहले से ही डॉक्टर के संपर्क में रहें ताकि बाद में कोई बड़ी दुविधा न हो। इस माह आपकी बौद्धिक क्षमता में विकास होगा और आप पहले से ज्यादा दृढ़ निश्चयी बनेंगे। माह के मध्य में सिर दर्द की शिकायत हो सकती है।

ये भी पढ़ेंः

ये भी पढ़ें

Sawan Shivratri: 43 मिनट है शिवरात्रि पर निशिता काल , जानें डेट, व्रत विधि और क्या है व्रत पारण समय

Also Read
View All

अगली खबर