राशिफल

Mithun Masik Rashifal: महीने के आखिर में छात्रों को सफलता, मिथुन मासिक राशिफल में जानें अपना भविष्य

Mithun Masik Rashifal April 2025: आपकी राशि मिथुन है और आप जानना चाहते हैं कि नया महीना आपके लिए कैसा रहने वाला है तो पढ़ें मिथुन मासिक राशिफल अप्रैल 2025 (Gemini Monthly Horoscope)

less than 1 minute read
Apr 01, 2025
Mithun Masik Rashifal April 2025 Gemini Monthly Horoscope Students will get success at month end: मिथुन मासिक राशिफल अप्रैल 2025

Gemini Monthly Horoscope: मिथुन राशि वालों का करियर कैसा रहेगा, मिथुन राशि वालों का आर्थिक जीवन कैसा रहेगा, यह सब हम बता रहे हैं अप्रैल मिथुन राशिफल 2025 में (Mithun Masik Rashifal April 2025)


करियर और आर्थिक जीवनः
मिथुन मासिक राशिफल अप्रैल 2025 के अनुसार नए महीने में मिथुन राशि वालों को 1,4,5,8,9,16,18,19,26 और 28 अप्रैल को सफलता मिलेगी। जबकि 2,3,7,13,20,21,29 और 30 अप्रैल को समस्या आएगी।

शनि के प्रभाव से राजनीति से जुड़े लोगों को उच्च पद प्राप्त हो सकता है। शनि का दशम भाव में गोचर चलते हुए कार्यों में कुछ विलंब के संकेत दे रहा है। लेकिन स्थिरता होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। महीने के आखिर में प्रतियोगी परीक्षा में सफलता मिल सकती है। घर के निर्माण और मरम्मत संबंधी कार्य में व्यस्तता रहेगी।

ये भी पढ़ेंः


मिथुन राशि फैमिली लाइफ (Gemini Horoscope Family Life)

मिथुन राशि फैमिली लाइफ के अनुसार अप्रैल 2025 को यह माह आपको बहुत सी चिंता से मुक्त करने में सहयोगी होगा। लंबे समय से रिश्तों में चली आ रही खटास दूर हो सकती है। अध्यात्मिक चिन्तन-मनन की ओर प्रवृत्त रहेंगे। बौद्धिक मित्रों का सहयोग लेने से पीछे न हटें। दांपत्य संबंध मधुर रहेंगे। बड़े भाई बहनों को कुछ परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

ये भी पढ़ेंः


पिता के साथ आपको अपने संबंध अच्छे रखने चाहिए। परिवार का वातावरण बहुत ही अच्छा रहेगा। लेकिन कड़वी भाषा का प्रयोग न करें। भाई-बहनों के साथ संबंध खराब न करें। 14 अप्रैल के बाद का समय बहुत अच्छा रहेगा।

लकी नंबरः 3,6
लकी कलरः पीला
आराध्यः श्री गणेश जी

Also Read
View All

अगली खबर