Monthly Tarot Reading: फरवरी में आपकी किस्मत कैसी है, करियर, आमदनी, लव लाइफ का हाल क्या रहेगा, जानिए फरवरी टैरो कार्ड रीडिंग से, इसे प्रस्तुत कर रहीं हैं अजमेर की टैरो कार्ड रीडर नीतिका शर्मा (Tarot Horoscope)
Tarot Horoscope February: टैरो कार्ड राशिफल फरवरी के अनुसार नए महीने में 4 राशियों की किस्मत बुलंद है। अगले 28 दिन में इन राशियों के लिए आमदनी के नए स्रोत मिलने, करियर में उन्नति, मान प्रतिष्ठा मिलने के संकेत है। मासिक टैरो राशिफल में जानिए अपना भविष्य
तुला मासिक टैरो राशिफल के अनुसार फरवरी में भूमि और संपत्ति से जुड़े कार्य पूरे होंगे, साथ ही आप नया मकान भी बनवा सकते हैं। कारोबार में गति सामान्य रहेगी। किस्मत का सितारा बुलंद है, नया वाहन खरीद सकते हैं।
दुनिया आपके काम की तारीफ करेगी। फरवरी में तुला राशि वालों के मान-सम्मान में इजाफा होगा। आपको काम में लंबी दूरी भी तय करनी पड़ सकती हैं लेकिन अच्छी खबर यह होगी कि आपकी सभी यात्राएं आपके लिए लाभदायक साबित होंगी।
Monthly Tarot Reading Scorpio: वृश्चिक मासिक टैरो राशिफल फरवरी 2025 के अनुसार वृश्चिक राशि वालों के लिए फरवरी प्रेम संबंधों के लिए अनुकूल है। किसी पुराने मित्र से अचानक मुलाकात हो सकती है, जो लाभकारी रहेगी। विद्यार्थी मन लगाकर पढ़ाई करेंगे।
विवाह योग्य युवक और युवतियों की मनोकामना पूरी होगी। वृश्चिक राशि वालों के लिए फरवरी संतान के बहाने परेशानी ला सकता है। व्यापार में निवेश का दूरगामी परिणाम मिलेगा। इस माह क्रोध आपका सबसे बड़ा दुश्मन है, इसलिए अच्छा होगा कि क्रोध को खुद से दूर ही कर दें।
ये भी पढ़ेंः
Monthly Tarot Reading Sagittarius: फरवरी टैरो राशिफल धनु राशि के अनुसार आय के नए-नए स्रोत खुलेंगे, आप अपने कार्यों के प्रति गंभीर बने रहें क्योकि आप जब भी गंभीर रहते हैं तो लाभ पाते हैं। संतान पक्ष और विद्यार्थियों के लिए समय प्रतिकूल रहेगा।
स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से इस महीने संभलकर रहें, खाने-पीने का विशेष ध्यान रखें। बेकार के कानूनी पचड़ों में फंसने से बचें। कागजी कार्रवाई करते समय कागजों को ध्यान से पढ़ें।
Monthly Tarot Horoscope Capricorn: मकर मासिक टैरो राशिफल फरवरी 2025 के अनुसार इस महीने संभलकर रहने में भलाई है। शत्रु आपका अहित करने की कोशिश कर सकते हैं। जीवनसाथी के साथ किसी बात पर कलह हो सकती है।
फरवरी में शत्रुओ के गुप्त षड्यंत्र से सावधान रहें। सफलता प्राप्त करने के लिए परिश्रम अधिक करना पड़ेगा। इस माह में कुछ पुराने दोस्त आपको मिलेंगे और वह आपकी हर तरह से मदद करेंगे।
ये भी पढ़ेंः
कुंभ टैरो राशिफल फरवरी 2025 के अनुसार यह महीना खुशियों वाला रहेगा। इस समय आपके अटके हुए सरकारी कार्य पूरे होंगे और जो लोग रोजगार की तलाश कर रहे हैं तो उनको भी नौकरी मिलने के योग बन रहे हैं।
परिवार में शांति बनी रहेगी और इस वजह से आप कार्यों के प्रति एकाग्र रहेंगे। कार्यक्षेत्र तरक्की भी मिलेगी और आमदनी में इजाफा भी होगा। जीवनसाथी संग यात्रा का भी योग बन रहा है।
मीन राशि टैरो राशिफल फरवरी 2025 के अनुसार इस साल के दूसरे महीने में कोई भी काम करने से पहले अच्छी तरह से सोच लें, सेहत का विशेष ख्याल रखने की आवश्यकता है। लोगों पर भरोसा करने से बचें, भले ही वे आपके कितने भी करीब हों और उनका व्यवहार कितना भी अच्छा हो।
फरवरी में मीन राशि वाले खानपान की आदतों पर काबू रखें। याद रखें मित्रों के बिना कामयाबी मिल पाना आसान नहीं है, इसलिए उनसे अच्छे संबंध बनाए रखें। टैरो कार्ड रीडिंग का संकेत है कि फरवरी में खर्चों को नियंत्रण में रखने में भलाई है। साथ ही जो भी काम करें, वह प्लानिंग के साथ ही करें।