8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Maha Kumbh Snan : क्या संगम का जल घर पर मंगाकर स्नान से मिल सकता है पुण्यफल, पंडित जी से जानिए

Maha Kumbh Snan 2025: महाकुंभ 2025 प्रयागराज में कई लोग किसी कारणवश शामिल नहीं हो पा रहे हैं, ऐसे में उनके मन में सवाल है कि क्या संगम का जल घर पर मंगाकर स्नान से पुण्यफल मिलता है तो आइये पंडितजी से जानते हैं जवाब और कुंभ स्नान का महत्व ...

2 min read
Google source verification

भारत

image

Pravin Pandey

Jan 26, 2025

Maha Kumbh Snan 2025 teerth yatra

Maha Kumbh Snan 2025 teerth yatra: महाकुंभ स्नान 2025 तीर्थ यात्रा

Maha Kumbh Snan 2025 teerth yatra: माघ महीने का हिंदू धर्म मानने वालों के लिए बड़ा महत्व है। धर्म ग्रंथों के अनुसार इसकी हर तिथि बड़े पर्व की तरह है। इस दिन मात्र स्नान और पूजा से भगवान विष्णु प्रसन्न हो जाते हैं।


लेकिन इस साल प्रयागराज में महाकुंभ 2025 का आयोजन हो रहा है और देश दुनिया से श्रद्धालु संगम स्नान के लिए पहुंच रहे हैं। लेकिन किसी कारण वश जो लोग प्रयागराज नहीं पहुंच पा रहे हैं, उनके मन में सवाल है कि क्या संगम का जल मंगाकर स्नान करने से उसका फल मिल सकता है। आइये पंडित जी से जानते हैं जवाब ..


तीर्थ यात्रा का महत्व (Pilgrimage Places Tour Importance)

बुंदेलखंड के प्रसिद्ध ज्योतिषी मनीष तिवारी के अनुसार शास्त्रों में तीर्थ यात्रा का महत्व बताया गया है। तीर्थ स्थल के वातावरण, सकारात्मकता व्यक्ति मानसिक एकाग्रता भगवान के प्रति बढ़ाती है, यह एक तरह तपस्या और समर्पण का प्रतीक है।


यही निष्ठा व्यक्ति को शुद्ध और ईश्वर का कृपा पात्र बनाती है। इसलिए महाकुंभ में संगम स्नान का अलग महत्व है, हालांकि गंगाजी पापनाशिनी है फिर भी घर पर संगम के जल से स्नान और महाकुंभ में जाकर संगम स्नान की बराबरी नहीं हो सकती है।

ये भी पढ़ेंः Mahakumbh 2025: महाकुंभ जा रहे हैं तो प्रयागराज से जरूर लाएं ये 8 चीजें, जानें धार्मिक महत्व


ऐसे मिल सकता है संगम स्नान का घर पर फल (Kab Ghar Par Milta Hai Teerth Ka Fal )

पं. मनीष तिवारी के अनुसार सिर्फ अवभृथ स्नान (यज्ञ के अंत में किया जाने वाला स्नान) से ही घर बैठे तीर्थ जल से स्नान तीर्थ का पुण्यफल देता है। क्योंकि शास्त्रों के अनुसार ऐसे समय जिस जगह यज्ञ हुआ है वह स्थान ही तीर्थ स्थल हो जाता है।


पं मनीष तिवारी ब्रह्म नित्य कर्म समुच्चय, प्रतिष्ठा महोदधि, पंच कर्म प्रदीप का उल्लेख करते हुए कहते हैं कि जब यज्ञादि के लिए संगम का जल लाते हैं, जल मात्रिकाओं की पूजा करते हैं, कलश की पूजा करते हैं, प्रायश्चित, पंचगव्य स्नान, दशविध क्रियाओं को संपन्न करते हैं तब घर पर तीर्थ के जल का वैसा ही संपूर्ण फल मिलता है।

संत महात्माओं का दर्शन बढ़ाता है तीर्थ स्नान का महत्व (Saint Mahatmas Glimpse Importance)

श्रीमहादेव गिरि संस्कृत महाविद्यालय देवलचौड़ हल्द्वानी के प्राचार्य ज्योतिषी डॉ. नवीन चंद्र जोशी के अनुसार जो महाकुंभ 2025 में जाने में असमर्थ हैं वे किसी की ओर से त्रिवेणी संगम के जल से घर पर भी स्नान कर सकते हैं, उन्हें भी गंगा स्नान का फल प्राप्त होगा, लेकिन कुंभ में संत महात्माओं के दर्शन करने का भी फल प्राप्त होता है इसलिए संपूर्ण फल के लिए तीर्थराज प्रयागराज में ही कुंभ मेला में संगम स्नान करना चाहिए।