Saptahik Rashifal 25 to 31 may 2025: इस साल शनि जयंती 26 मई 2025 को है, उससे पहले 25 मई से नए सप्ताह की शुरुआत हो रही है। ये 7 दिन कर्क राशि वालों के लिए बेहद सौभाग्यशाली हैं। इस हफ्ते कई खुशखबरी मिल सकती है। साप्ताहिक राशिफल कर्क से कन्या में ज्योतिषी डॉ. अनीष व्यास से जानें अपना भविष्य (Kark weekly horoscope)
Weekly Horoscope: ज्योतिषी डॉ. अनीष व्यास के अनुसार नए सप्ताह में कर्क राशि वालों के सितारे बुलंद हैं। वहीं सिंह और कन्या राशि वालों के लिए नया सप्ताह मिलाजुला है। साप्ताहिक राशिफल भविष्यवाणी में जानिए किन राशियों के आ रहे अच्छे दिन और किसके लिए उतार चढ़ाव भरा रहेगा समय (Saptahik Rashifal)
करियर और आर्थिक जीवनः कर्क साप्ताहिक राशिफल 25 से 31 मई के अनुसार कर्क राशि के लोगों को नए सप्ताह में मनचाहे फल मिल सकते हैं। इस सप्ताह आपके द्वारा किए गये कार्य और परिश्रम का पूरा फल मिलेगा।
विद्यार्थियों और प्रतियोगी परीक्षा दे रहे परीक्षार्थियों की दृष्टि से समय शुभता लिए है। सप्ताह के पूर्वार्ध में छात्रों को विशेष सफलता मिलने का योग हैं। इस दौरान परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी मे जुटे लोगों को बहुप्रतीक्षित शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। उच्च शिक्षा में आ रही अड़चनें दूर होंगी।
यदि अप विदेश में अपना करियर-कारोबार बनाना चाहते हैं तो इस सप्ताह इस दिशा में प्रयास करने पर आपकी यह ख्वाहिश पूरी हो सकती है। नौकरीपेशा वर्ग के लिए भी यह सप्ताह काफी अनुकूल रहने वाला है।
इस सप्ताह कर्क राशि के लोगों की मनचाहे स्थानांतरण की कामना पूरी हो सकती है। यदि आप अपनी नौकरी में बदलाव के लिए प्रयासरत थे तो आपको किसी अच्छे संस्थान से अच्छा प्रस्ताव मिल सकता है। इस सप्ताह सीनियर के सहयोग से आपको नई योजनाओं पर काम करने का अवसर मिलेगा। व्यापारी वर्ग को भी बाजार में आई तेजी से मनचाहा लाभ मिलेगा।
साप्ताहिक कर्क राशि फैमिली लाइफ के अनुसार यदि आप बीते कुछ समय से किसी पारिवारिक समस्या को लेकर परेशान थे तो इस सप्ताह घर के किसी वरिष्ठ व्यक्ति की मदद से उसका अप्रत्याशित रूप से समाधान निकल आएगा।
चूंकि अभी समय आपके अनुकूल चल रहा है, इसलिए अपने समय का सदुपयोग करते हुए सही दिशा में अपनी ताकत लगाएं। ऐसा करने पर आपकी आय, मान-सम्मान आदि में मनचाही वृद्धि होगी। प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे।
इस सप्ताह लव पार्टनर की तरफ से कोई सरप्राइज गिफ्ट मिल सकता है। सप्ताह के अंत में परिवार संग पिकनिक पार्टी का प्रोग्राम बन सकता है। ॐ क्लीं कृष्णाय नमः मंत्र का जप करें।
ये भी पढ़ेंः
करियर और आर्थिक जीवनः साप्ताहिक सिंह राशिफल 25 से 31 मई के अनुसार 26 मई को शनि जयंती है और उसके एक दिन पहले शुरू हो रहे सप्ताह में सिंह राशि वालों को सतर्क रहना होगा।
इस सप्ताह सिंह राशि वालों की जरा सी भी लापरवाही जी का जंजाल बन सकती है। सिंह राशि के जातकों को अपने कार्यक्षेत्र में अपने विरोधियों से खूब सतर्क रहने की आवश्यकता है क्योंकि वे आपके कामकाज में अड़चन डालने की कोशिश कर सकते हैं। ऐसे में आप अपनी योजनाओं का खुलासा उसके पूरा होने से पहले बिल्कुल न करें।
यदि आप व्यवसाय से जुड़े हुए हैं तो इस सप्ताह उतावलेपन या किसी के बहकावे में आकर कोई बड़ी बिजनेस की डील न करें, वर्ना आपका निवेश किया हुआ धन फंस सकता है। थोक व्यापारियों के लिए यह सप्ताह मध्यम फलदायी और फुटकर कारोबार करने वालों के लिए सामान्य साबित होगा।
साप्ताहिक सिंह राशिफल फैमिली लाइफ के अनुसार घर-परिवार की दृष्टि से सप्ताह के मध्य का समय थोड़ा प्रतिकूल रह सकता है। इस दौरान आपको घरेलू समस्याएं परेशान कर सकती हैं। किसी भी समस्या का समाधान खोजते समय आप अपने परिवार के सदस्यों की भावनाओं का आदर करें वर्ना अनावश्यक समस्याएं बढ़ सकती हैं।
परिजनों के साथ वाद-विवाद न हो, इसके लिए स्वयं की ओर से खूब प्रयास करें और दूसरों के साथ बात-व्यवहार करते समय विनम्रता से पेश आएं। सिंह राशि के जातकों को अपनी लव लाइफ को बेहतर बनाने के लिए अपना अहंकार और वहम त्यागना होगा। अपने लव पार्टनर की अपेक्षाओं पर खरा उतरने की कोशिश करना होगा, वर्ना बनी बात भी बिगड़ सकती है। सप्ताह के आखिर में वैवाहिक जीवन से जुड़ी कुछेक समस्याएं आपकी परेशानी का बड़ा कारण बन सकती हैं।
स्वास्थ्य राशिफलः इस दौरान आपको अपनी सेहत का भी विशेष ख्याल रखने की आवश्यकता रहेगी। तन और मन को बेहतर बनाने के लिए योग और ध्यान का सहारा लें। नारायण कवच का पाठ करें।
करियर और आर्थिक जीवनः साप्ताहिक कन्या राशिफल 25 से 31 मई के अनुसार कन्या राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला रहने वाला है। सप्ताह की शुरुआत में आपको कामकाज के सिलसिले में लंबी या छोटी दूरी की यात्रा पर निकलना पड़ सकता है। यात्रा थकान भरी तथा उम्मीद से कुछ कम फल देने वाली साबित होगी, जिसके चलते आपका मन थोड़ा खिन्न रह सकता है।
नए सप्ताह में घर-परिवार से जुड़ी समस्याएं भी आपकी चिंता का कारण बन सकती हैं। कन्या राशि के जातक परिवारिक समस्याओं का समाधान खोजते समय अपने शुभचिंतकों की सलाह की उपेक्षा न करें वर्ना बाद में पछताना पड़ सकता है।
नए सप्ताह में दूसरों के साथ बात-व्यवहार करते समय उनके मान-सम्मान का ध्यान रखें और कोई भी ऐसा आचरण न करें जिससे आपकी मान-प्रतिष्ठा को नुकसान होने की आशंका रहे। सप्ताह के मध्य में भूमि-भवन से जुड़े विवाद आपकी चिंता का कारण बन सकते हैं।
कन्या राशि के जातकों का इस सप्ताह विपरीत जेंडर के प्रति आकर्षण बढ़ सकता है। हाल-फिलहाल में हुई किसी के साथ मित्रता प्रेम संबंध में बदल सकती हैं, लेकिन उतावलेपन अथवा भावनाओं में बहकर कोई भी ऐसा कार्य न करें जिसके कारण आपको सामाजिक बदनामी झेलनी पड़े।
सुखी वैवाहिक जीवन जीने के लिए कन्या राशि के जातकों को अपने लाइफ पार्टनर की फीलिंग्स को नजरंदाज करने से बचना चाहिए। अपने रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए अपनी भावनओं को पार्टनर के सामने सही तरह से प्रदर्शित करें।
स्वास्थ्य राशिफलः नए सप्ताह में अपनी दिनचर्या और खानपान पर विशेष ध्यान दें वर्ना आपको शारीरिक और मानसिक कष्ट झेलना पड़ सकता है। विशेष रूप से सप्ताह के मध्य में अपने स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखें और मौसमी बीमारी से बचें। गणेश चालीसा का पाठ करें।