दुनिया में ऐसे लोगों की कमी नहीं है जिन्हें दूसरों के सामने इतराना काफी पसंद होता है। पर कई बार उनकी इतराहट का उन्हें न भूलने वाला सबक मिल जाता है।
दूसरों के सामने इतराहट दिखाने वाले लोगों की इस दुनिया में कमी नहीं है। ऐसा करने से इन लोगों को बड़ी ख़ुशी मिलती है। ऐसा करने वाले लोगों को कोई फर्क नहीं पड़ता कि वो कहाँ हैं, उन्हें बस दिखावा करने से मतलब होता है। हालांकि ऐसा करना कई बार इन लोगों पर भारी भी पड़ जाता है और इन्हें न भूलने वाला सबक मिल जाता है। ऐसा ही कुछ एक लड़की के साथ हुआ जो चलती कार से बाहर निकलकर बीच सड़क पर इतराहट दिखा रही थी।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पुराना वीडियो है। इस वीडियो में सड़क पर एक एसयूवी कार चलती दिखाई दे रही है और इसकी खिड़की से एक लड़की बाहर निकलकर बीच सड़क इतराहट दिखाती है। चलती कार से लड़की का दिखावा सड़क पर चल रहे दूसरे व्हीकल्स में बैठे लोगों को भी दिखता है।
चल रही कार से बाहर निकलकर इतराहट दिखाना जल्द ही लड़की को भारी पड़ जाता है। कार के चलने से खिड़की से बाहर निकली लड़की का बैलेंस बिगड़ जाता है। इससे वह धड़ाम से सड़क पर ही गिर जाती है। सड़क पर गिरने के बाद लड़की दर्द से कराह उठती है। तब जाकर उसे बीच सड़क पर चल रही कार से बाहर निकलकर इतराहट दिखाने पर अफसोस होता है।
यह भी पढ़ें- बंदूक दिखाकर बदमाशों ने की लूटने की कोशिश, कार सवार ने सिखाया न भूलने वाला सबक