हुबली

फैशन शो 9 अगस्त को, गृहिणियां भी दिखा सकेंगी अपना जलवा

मिस यूनिवर्सल पेटिट 2024 की विजेता डॉ. श्रुति हेगड़े तथा मिसेज इंडिया एलिगेंट 2019 रेशमा फर्नांडीस होंगी निर्णायक

less than 1 minute read

एफटीवी सैलून और स्कूल ऑफ सैलून हुब्बल्ली के तत्वावधान में 9 अगस्त को फैशन शो का आयोजन किया जाएगा। खास बात यह हैं कि इस शो में गृहिणियां भी अपना जलवा दिखा सकेंगी। फैशन शो दो वर्गों में आयोजित किया जाएगा। पहला 16 वर्ष से अधिक आयुवर्ग की युवतियों के लिए तथा दूसरा विवाहित महिलाओं के लिए होगा।
एफटीवी सैलून और स्कूल ऑफ सैलून हुब्बल्ली के पार्टनर अमित महाजन ने बताया कि फैशन शो में मिस यूनिवर्सल पेटिट 2024 की विजेता डॉ. श्रुति हेगड़े एवं मिसेज इंडिया एलिगेंट 2019 रेशमा फर्नांडीस निर्णायक के रूप में उपस्थित रहेंगी। विजेताओं को ट्रॉफी, प्रमाण-पत्र, गिफ्ट हैम्पर, गिफ्ट वाउचर समेत अन्य आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र एवं गिफ्ट कूपन दिया जाएगा। फैशन शो में भाग लेने की इच्छुक युवतियां एवं महिलाएं 4 अगस्त तक पंजीकरण करा सकती है। 7 एवं 8 अगस्त को रिहर्सल होगी तथा 9 अगस्त को सायं 4 बजे मुख्य शो होगा। फैशन शो केशवापुर के ऑरा बिल्डिंग स्थित एफटीवी सैलून और स्कूल ऑफ सैलून परिसर में आयोजित किया जाएगा। फैशन जगत की सीमा खटावकर फैशन शो की रिहर्सल के दौरान बारीकियों के बारे में बताएंगी। आरजे माधुरी शो को होस्ट करेंगी एवं एंकर होगी।
महाजन ने बताया कि इस फैशन शो में आम महिलाओं को भी अवसर मिल सकेगा। इससे वे अपनी प्रतिभा को मंच पर दिखा सकेंगी।

Published on:
02 Aug 2024 06:49 pm
Also Read
View All

अगली खबर