हुबली

तो तुम्हारे पास एक खजाना होता मां…

Sidhi Jain

less than 1 minute read
Sidhi Jain

अगर मैं तुम्हें
हर उस आंसू के लिए
हीरे दे सकती
जो तुमने मेरे लिए रोए,
अगर मैं तुम्हें
उस दिल के दर्द के लिए
माणिक दे सकती
जो तुमने जाना है
अगर मैं तुम्हें
उस ज्ञान के लिए
मोती दे सकती जो
तुमने समझदारी दिखाई है।
तो तुम्हारे पास
एक खजाना होता मां,
जो आसमान तक जाता
जो लगभग तुम्हारी
दयालु और प्यार भरी
आंखों की चमक
से मेल खाएगा।
लेकिन मेरे पास
कोई मोती नहीं है,
कोई हीरा नहीं है,
जैसा कि मुझे यकीन है
कि तुम अच्छी तरह
से जानती हो इसलिए
मैं तुम्हें मेरी भक्ति,
प्यार और देखभाल
से अधिक कीमती उपहार दूंगी।

सिद्धि जैन, बाल कवयित्री

Published on:
23 Jun 2024 05:46 pm
Also Read
View All

अगली खबर