नववर्ष के पहले दिन हुब्बल्ली शहर की फिजा पूरी तरह भक्ति और आस्था के रंग में रंगी नजर आई। नए साल की शुरुआत को शुभ और मंगलमय बनाने की कामना के साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालु हुब्बल्ली के प्रमुख मंदिरों में दर्शन के लिए पहुंचे। सुबह की पहली आरती से लेकर शाम की विशेष पूजा तक मंदिरों में दिनभर भक्तों की आवाजाही बनी रही। धार्मिक स्थलों पर भीड़ इतनी रही कि कई स्थानों पर दर्शन के लिए कतारें लगानी पड़ीं।
नववर्ष के अवसर पर विशेष सजावट
शहर के प्रसिद्ध मंदिरों में नववर्ष के अवसर पर विशेष सजावट की गई थी। फूलों, रंगीन रोशनी और तोरणों से सजे मंदिर श्रद्धालुओं को विशेष आकर्षित कर रहे थे। सिद्धारूढ़ मठ, चन्द्रमौलेश्वर मंदिर, बनशंकरी मंदिर, इस्कॉन मंदिर समेत अन्य धार्मिक स्थलों पर दिनभर भक्तों की भारी भीड़ रही। मंदिर परिसरों में मंत्रोच्चार, घंटियों की ध्वनि और भक्ति गीतों से वातावरण पूरी तरह भक्तिमय बना रहा। श्रद्धालुओं ने भगवान के समक्ष आरती में भाग लिया, पूजा-अर्चना की और परिवार की सुख-समृद्धि व शांति के लिए प्रार्थना की। नववर्ष पर मंदिर प्रशासन की ओर से भी विशेष व्यवस्थाएं की गई थीं। वरिष्ठ नागरिकों और महिलाओं के लिए विशेष सुविधा की व्यवस्था भी की गई, जिससे वे आसानी से दर्शन कर सकें।
जीवन में सुख, स्वास्थ्य और सफलता की कामना
श्रद्धालुओं ने बताया कि नए साल की शुरुआत भगवान के दर्शन से करने से मन को शांति और सकारात्मक ऊर्जा मिलती है। लोगों ने मंदिरों में प्रसाद चढ़ाया और अपने जीवन में सुख, स्वास्थ्य और सफलता की कामना की। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, सभी आयु वर्ग के लोग मंदिरों में उत्साह के साथ नजर आए। दिनभर लोग एक-दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं देते रहे। धार्मिक स्थलों के आसपास चहल-पहल बनी रही और भक्ति भाव के साथ नववर्ष के स्वागत का संदेश पूरे शहर में गूंजता रहा।