राजनंदगांव

वैदिक गणित प्रतियोगता में एनबीआईएस का वर्चस्व, दस विद्यार्थियों का राष्ट्रीय स्तर में चयन

वैदिक गणित राष्ट्रीय प्रतियोगता का हुुआ आयोजन

less than 1 minute read
आयोजन... राष्ट्रीय स्तर के स्पर्धा में एनबीआईएस के बच्चों को मिली उपलब्धि।

राजनांदगांव. बोरी स्थित नीरज बाजपेयी इंटरनेशनल स्कूल में माइंड पॉवर एजुकेशन द्वारा संचालित नेशनल अबेकस एंड वैदिक मैथ्स ओलिंपियाड परीक्षा का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कक्षा पहली से कक्षा नवमी तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का आयोजन तीन चरण में किया गया था, स्कूल स्तर, राज्य स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर पर। राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता सिटी सेंटर मॉल रायपुर में आयोजित की गई। जिसमें दिल्ली, पुणे, रायपुर, भिलाई इत्यादि के कई स्कूलों के विद्यार्थियों के बीच सर्वाधिक चयन नीरज बाजपेयी इंटरनेशनल बोरी स्कूल के दस विद्यार्थियों का हुआ। राष्ट्रीय स्तर में चयनित विद्यार्थियों में दर्शवीर सिंग भाटिया कक्षा 1, अक्षिता रघुवंशी कक्षा 3, अमृत भिमनानी कक्षा 3, हितेश चितलांगिया कक्षा 4, नैतिक लोहिया कक्षा 5, प्राची सोनी कक्षा 5, जय घन्शानी कक्षा 6, साहेब सिंग चावला कक्षा 8, अनन्य अग्रवाल कक्षा 8, समर्थ गोयल कक्षा 8 रहे।

सर्वश्रेष्ठ समन्वयक व प्राचार्य का अवार्ड भी एनबीआईएस को
राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में वैदिक गणित की ओर विद्यार्थियों को प्रोत्साहन देने पर एवं एनबीआईएस के दस विद्यार्थियों के राष्ट्रीय स्तर में चयनित होने पर नीरज बाजपेयी इंटरनेशनल स्कूल की प्राचार्या एकता गाँधी को सर्वश्रेष्ठ प्राचार्या का अवार्ड प्रदान किया गया। इसी आयोजन में एनबीआईएस विद्यालय श्रेय वैष्णव को सर्वश्रेष्ठ समन्वयक का अवार्ड मिला। विद्यालय के डायरेक्टर नीरज बाजपेयी व सोनल बाजपेयी ने सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कमाना की।

Published on:
22 Jan 2020 12:17 pm
Also Read
View All

अगली खबर