Short Film: 16 मिनट की डार्क ह्यूमर शॉर्ट फिल्म ‘बिस्कुट’ को निर्मित करने में 3 वर्ष 3 माह का समय लगा। इस फिल्म को वर्ष 2024 में दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड में समारोह में स्पेशल स्क्रीनिंग की गई थी। फिल्म को अब तक लगभग 6 इंटरनेशनल अवॉर्ड मिल चुके हैं।
MP News:इंदौर की पृष्ठभूमि पर तैयार शार्ट फिल्म ‘बिस्कुट’ (Short Film Biscuit)का शुक्रवार को इंदौर में यूट्यूब प्रीमियर किया गया। पीयूष चौधरी द्वारा निर्मित व गौतम जोशी की निर्देशित इस फिल्म में दिल छू लेने वाले कहानी में ह्यूमर देने की कोशिश की। 16 मिनट की इस फिल्म को निर्मित करने में 3 वर्ष 3 माह का समय लगा। इस फिल्म को वर्ष 2024 में दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड में समारोह में स्पेशल स्क्रीनिंग की गई थी। फिल्म को अब तक लगभग 6 इंटरनेशनल अवॉर्ड(International Award) मिल चुके हैं।
फिल्म(Short Film Biscuit) की जानकारी देते हुए निर्देशक जोशी ने बताया, इस फिल्म की कहानी को लगभग 10 वर्ष पहले मैंने वास्तविकता में घटित होते देखा था। कहानी मन को छू गई थी। इसे पेपर पर उतारने में लगभग 3 महीने का समय लगा। इस फिल्म के साथ 3 का आंकड़ा जुड़ा हुआ है। इसे बनने में भी लगभग 3 वर्ष 3 माह का समय लगा। शार्ट फिल्म में कॉमेडी क्रिएट करने की पूरी कोशिश की है। इसलिए इस फिल्म को डार्क ह्यूमर फिल्म भी कहा जा सकता है।
फिल्म का 50 प्रतिशत से अधिक हिस्सा शहर के पलासिया स्थित हॉस्पिटल में शूट किया गया। इसके साथ ही इसमें शहर के कुछ अन्य हिस्सों के दृश्य भी नजर आएंगे। फिल्म जाने-माने टीवी कलाकार क्षितिज पंवार व रोहित तिवारी मुय भूमिका में नजर आएंगे। दोनों ही कलाकारों के अभिनय को फिल्म फेस्टिवल में खूब सराहना मिली।
निर्देशक ने बताया कि फिल्म की कहानी एक साधारण बिस्कुट पर आधारित है। बिस्कुट के माध्यम से हास्य और दो भाइयों के बीच के चुटिले रिश्ते को प्रदर्शित कर रही है। इसमें मालवी भाषा और मालवा के परिदृश्य में शहर के कई कलाकारों को प्रतिभा दिखाने का अवसर भी मिला।