MP News: देवास से राऊ वाले हिस्से की तीन लेन का ट्रैफिक बारिश बाद शुरू कर दिया जाएगा। ब्रिज से लंबी दूरी के वाहनों को आसानी होगी।
MP News: एमपी के इंदौर शहर में बायपास के ट्रैफिक की राह आसान करने के लिए एनएचएआइ द्वारा ब्रिज बनाए जा रहे हैं। बायपास पर रालामंडल और अर्जुनबड़ौद पर ब्रिज आकार ले रहा है। पहले रालामंडल का एक ओर का ही काम किया जा रहा था अब दूसरी ओर का काम भी शुरू कर दिया गया है। वहीं अर्जुन बड़ौद ब्रिज पर भी काम चल रहा है। एनएचएआइ के प्रोजेक्ट डायरेक्टर सुमेश बांझल ने बताया, बारिश में थोड़ी दिक्कत आएगी।
रालामंडल में बन रहे ब्रिज की देवास से राऊ की ओर जाने वाले हिस्से की तीन लेन की स्लैब डाली जा चुकी है। एप्रोच रोड का भी काम चल रहा है। दूसरी ओर की गर्डर लांच कर दी है। देवास से राऊ वाले हिस्से की तीन लेन का ट्रैफिक बारिश बाद शुरू कर दिया जाएगा। ब्रिज से लंबी दूरी के वाहनों को आसानी होगी। रालामंडल के हिस्से में जाम से छुटकारा मिलेगा।
इस ब्रिज की 15 गर्डर लांच होने के बाद दोनों ओर की स्लैब डाली जा चुकी है। देवास से राऊ की तरफ का काम तेजी से चल रहा है। दिसंबर तक एक ब्रिज के एक हिस्से का काम पूरा कर लिया जाएगा। यहां से भी ट्रैफिक शुरू कर दिया जाएगा।