इंदौर

Aadhaar Card: 2 लड़कियों की आफत बना ‘आधार कार्ड’, बनाने वाले ने कि ऐसी गलती कि…पूछो मत

Aadhar Card: कलेक्टर जनसुनवाई में पीड़ित छात्रा ने बताई परेशानी, नंबर बदलवाने लगाई गुहार

less than 1 minute read
Aug 14, 2024

Aadhaar Card: कलेक्टर जनसुनवाई में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया। जिस आधार कार्ड को सरकारी योजनाओं, प्रशासनिक कार्य, बैंक में आइडी के रूप में मान्यता मिली है, वही दो लड़कियों के लिए मुसीबत बन गया है। दोनों आधार कार्ड में नंबर एक है, फिंगर प्रिंट भी एक जैसे हैं, लेकिन नाम, पता, सरनेम और पिता का नाम सब कुछ अलग-अलग हैं।

आधार कार्ड नंबर एक जैसे

सीहोर जिले की रहने वाली करीना वर्मा ने बताया, मैं और कृतिका एक ही स्कूल में पढ़ते थे। साथ आधार कार्ड बनवाने गए थे। कार्ड बनाने वालों ने पता नहीं क्या गलती की दोनों के आधार कार्ड नंबर एक जैसे कर दिए, जबकि नाम, पता, सरनेम, पिता का नाम सब कुछ अलग है।


सुधरवाने के लिए कई बार लगाए चक्कर

वर्तमान में करीना इंदौर के खुड़ैल में अपने नाना के घर रहकर कक्षा 9वीं की पढ़ाई कर रही हैं। फार्म भरने का नंबर आया तो करीना के पास मैसेज जाता है। सुधरवाने को लेकर कई बार चक्कर लगाए, लेकिन यह कहकर वापस कर दिया जाता है कि तुहारा आधार कार्ड बना है। चौंकाने वाली बात यह है कि दोनों बच्चियों के फिंगर प्रिंट भी एक जैसे हैं। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को बुलाकर 4 दिनों में सुधार करने का आश्वासन दिया है।

Updated on:
14 Aug 2024 01:28 pm
Published on:
14 Aug 2024 01:24 pm
Also Read
View All

अगली खबर