इंदौर

भारी सुरक्षा में शिलांग पहुंचे राजा हत्याकांड के सभी आरोपी, इंदौर से शिलांग तक दिखा गुस्सा

Raja Raghuvanshi Murder Case: देशभर में चर्चित इंदौर कपल राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। बुधवार को पुलिस की टीम ने सोनम सहित सभी आरोपियों को शिलांग के सदर पुलिस स्टेशन लाया गया।

2 min read
Jun 11, 2025
Raja Raghuvanshi Murder Case (फोटो सोर्स: पत्रिका)

Raja Raghuvanshi Murder Case: देशभर में चर्चित इंदौर कपल राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। बुधवार को पुलिस की टीम ने सोनम सहित सभी आरोपियों को शिलांग के सदर पुलिस स्टेशन लाया गया। इस दौरान पुलिस स्टेशन के बाहर शिलांग की जनता भारी संख्या में मौजूद थी। शिलांग के लोगों में भी आरोपियों के प्रति गुस्सा नजर आ रहा था। हालात को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया ताकि यहां इंदौर अहिल्याबाई होल्कर एयरपोर्ट बाहर हुई घटना न दोहराई जा सके।

शिलांग लाए गए 4 आरोपी, सोनम यहीं थी

राजा हत्याकांड की मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी मेघालय मंगलवार को पहुंच गई थी। वहीं मामले के अन्य चार आरोपियों को बुधवार को गुवाहाटी के रास्ते शिलांग लाया गया। इन सभी को फिलहाल सदर पुलिस स्टेशन लाया गया है। इन्हें मेघालय पुलिस सात दिन की रिमांड रखेगी। इस दौरान पूरी घटना का रिक्रिएशन कराया जाएगा। पुलिस सोनम और आरोपियों को उसी स्थान पर लेकर जाएगी, जहां बेदर्दी से राजा रघुवंशी की हत्या कर दी गई थी। इसके अलावा सभी आरोपियों का आमना सामना कराया जाएगा।


एयरपोर्ट पर बेकाबू हुए लोग

जानकारी के मुताबिक, इंदौर अहिल्याबाई होल्कर एयरपोर्ट के बाहर सुशील लकवानी नाम के शख्श ने राजा रघुवंशी हत्याकांड के एक आरोपी पर थप्पड़ जड़ दिया। यह घटना उस समय हुई जब उसे शिलांग पुलिस एयरपोर्ट के अंदर ले जा रही थी। हमला करने वाले सुशिल से जब पूछा गया कि उसने ऐसा क्यों किया तो उसने कहा कि ‘मैंने उसे मारा है क्योंकि मैं इस बात से नाराज हूं कि इंदौर के एक लड़के की हत्या कर दी गई। उन्हें फांसी पर लटका देना चाहिए।’

Updated on:
11 Jun 2025 03:28 pm
Published on:
11 Jun 2025 01:27 pm
Also Read
View All

अगली खबर