अमन और इशिता को एकल खिताब
ऑल इंडिया चैंपियनशिप सीरिज
इंदौर। मध्यप्रदेश टेनिस संघ द्वारा इंदौर टेनिस क्लब में आयोजित ऑल इंडिया चैंपियनशिप सीरिज जूनियर टेनिस टूर्नामेंट में खेले गए बालक एवं बालिका वर्ग १८ वर्ष आयुवर्ग के एकल फाइनल का खिताब गुजरात के अमन पटेल और महाराष्ट्र की इशिता जाधव ने जीत लिया है। पुरस्कार वितरण आलोक बिदासरिया के मुख्य आतिथ्य में किया गया। अमन ने गुजरात के ही हीरक वोरा को ७-५, ६-३ से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। इसी तरह बालिका वर्ग में इशिता जाधव ने कर्नाटक की रीति अग्रवाल को ६-२, ७-५ से हराकर स्पर्धा अपने नाम की। युगल में खिताब नील गरूड़ और अमन पटेल की जोड़ी के नाम रहा। बालिका वर्ग युगल में खिताब रिया भोसले और अमीषी शुक्ला की जोड़ी ने जीता। उन्होंने ऋचा चौगुले और पान्या भल्ला की जोड़ी को हराया।
इनामी शतरंज स्पर्धा आज से
इंदौर। श्री समर्थ स्पोट्र्स एकेडमी द्वारा खुली शतरंज स्पर्धा का आयोजन आज से पंतवैद्य कॉलोनी स्थित श्री समर्थ मठ संस्थान पर किया जा रहा है। स्पर्धा अंडर-1६ तथा 1८ वर्ष से अधिक आयु वर्ग में खेली जा रही है। पहले दिन अंडर-1६ वर्ग के मुकाबले शाम 5 बजे से शुरू होंगे। जबकि 1८ वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मुकाबले कल से प्रारंभ होंगे। स्पर्धा के विजेताओं को नगद राशि के साथ आकर्षक ट्रॉफियां दी जाएंगी। 1६ वर्ष से अधिक आयु वर्ग के विजेता को 2 हजार, उपविजेता को 1 हजार रुपए तथा तृतीय को 500 रुपए की राशि दी जाएगी। साथ ही अंडर-1८ के विजेता को 1500 रुपए की नगद राशि के साथ द्वितीय को 800 व तृतीय को 500 रुपए की राशि दी जाएगी।
वल्र्ड सॉफ्टबॉल डे
इंदौर। आज वल्र्ड सॉफ्टबॉल डे सेलिब्रेट किया गया। इसमें मिनी-सबजूनियर , जूनियर एव सीनियर बालक एव बालिकाओ ने केक काटकर सॉफ्टबॉल खेल को टोक्यो ओलिंपिक गेम्स 2020 में शामिल किए जाने पर जश्न बनाया। इस मौके पर सीइओ डॉ प्रवीण अनावकर , श्रीकांत थोरात, राजकुमार सहगल, प्रदीप नारूलकर, समीर गुप्ते, राकेश मिश्रा, प्रवीण मुद्रिस, सविता पारखे, चंद्रकांत संगोले, प्रवीण दवे, जितेंद्र श्रीवात्सव, सीमा कश्यप, सुबोध चोरासिया, राहुल ठाकुर, एकता तिवारी, विक्रांत आखरे, नवीन गौड़ मौजूद थे।
वेटलिफ्टिंग स्पर्धा कल
इंदौर। इंदौर जिला वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन द्वारा इंदौर संभाग वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन कल श्रीराम जिम रिंग रोड पर रखा गया है। खिलाडिय़ों का वजन सुबह 7.30 बजे से 9 बजे तक किया जाएगा। प्रतियोगिता में मुकाबले जूनियर और सीनियर वर्ग में खेले जाएंगे। संघ के सचिव विमल प्रजापत ने बताया कि इच्छुक खिलाड़ी श्री राम जिम पर जितेन्द्र स्वामी,मनीष पालीवाल, शैलेन्द्र प्रजापत से संपर्क कर सकते हैं।