Minister Kailash Vijayvargiya - एमपी (MP) के कद्दावर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) के निज सहायक यानि पीए पर हमला किया गया है।
Minister Kailash Vijayvargiya - एमपी (MP) के कद्दावर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) के निज सहायक यानि पीए पर हमला किया गया है। रविवार को सुबह यह वारदात हुई। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के सहायक और निकट के रिश्तेदार रवि विजयवर्गीय पर चाकू से हमला किया गया। उनपर चाकू से कई वार किए गए जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। रवि विजयवर्गीय की हालत अब स्थिर बताई जा रही है। पलासिया थाना पुलिस के अनुसार एक कैब ड्राइवर ने उन्हें चाकू घोंपा। पुलिस ने आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया है। उसके खिलाफ केस दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के सहायक रवि विजयवर्गीय ने परिवार के लिए कैब बुक की थी। एडिशनल डीसीपी रामस्नेही मिश्रा के मुताबिक कैब में सामान रखते वक्त किसी बात को लेकर कैब ड्राइवर शैलेश से उनका विवाद हो गया। गुस्साए शैलेश ने कार में रखा चाकू निकाला और रवि विजयवर्गीय पर वार करना शुरु कर दिया।
पलासिया के साकेत नगर में रहने वाले रवि विजयवर्गीय ने परिजनों को रेलवे स्टेशन छोड़ने के लिए उबेर से कैब बुक की थी। उनके तीन लगेज थे जिसपर कैब ड्राइवर ने ले जाने से इंकार कर दिया। तब विजयवर्गीय ने ड्राइवर से बुकिंग कैंसल कर वापस जाने को कहा तो उसने केंसीलेशन चार्ज के रूप में 50 रुपए मांगे।
रवि विजयवर्गीय ने उससे कहा कि केंसीलेशन चार्ज मेरे एकाउंट से कट जाएगा, इसके लिए ड्राइवर को नगद देने की जरूरत नहीं है। इस पर कैब ड्राइवर शैलेस गुस्सा गया और उसने रवि विजयवर्गीय को पेट और पैर में चाकू मारकर तीन घाव कर दिए।
बुरी तरह घायल रवि को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर आरोपी ड्राइवर शैलेश को गिरफ्तार कर लिया गया है। हमले में इस्तेमाल किया गया चाकू और उसकी कार भी जब्त कर ली है।