इंदौर

5 लाख से ज्यादा भक्तों ने लिया बाबा रणजीत हनुमान का आशीर्वाद, स्वर्ण रथ पर निकली प्रभात फेरी

Baba Ranjeet Hanuman Prabhat Pheri on Golden Chariot: सोमवार की सुबह हनुमान जी के भक्ति में डूबा दिखा इंदौर, बाबा रणजीत हनुमान स्वर्ण रथ पर सवार होकर नगर भ्रमण पर निकले, लाखों भक्तों ने लिया आशीर्वाद, 11.15 बजे संपन्न हुई प्रभातफेरी मंदिर परिसर में फिर से विराजे बाबा रणजीत हनुमान...

3 min read
Dec 23, 2024
इंदौर. स्वर्ण रथ पर सवार होकर निकले बाबा रणजीत हनुमान।

Baba Ranjeet Hanuman Prabhat Pheri on Golden Chariot: सुबह 5 बजते ही हनुमान जी का जयकारों और शंखनाद के बीच स्वर्ण रथ पर सवार बाबा रणजीत हनुमान इंदौर की सड़कों पर अपने भक्तों को दर्शन देने निकले। बाबा की स्वर्णरथ पर प्रभात फेरी के अवसर पर भक्तों का सैलाब उमड़ा। लाखों की संख्या में भक्त प्रभातफेरी में शामिल हुए। वहीं पूरे शहर का भ्रमण कर बाबा 11.15 बजे मंदिर परिसर में लौट आए।

एक हजार पुलिसकर्मी रहे तैनात, सादी वर्दी में महिला पुलिस बल

प्रभात फेरी के दौरान सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था नजर आई। यात्रा के दौरान करीब एक हजार पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे। इनके अलावा महिलाओं की सुरक्षा के लिए सादी ड्रेस में महिला पुलिसकर्मी भी तैनात रहीं।

5 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने लिया आशीर्वाद

हजारों पुलिस कर्मियों की सुरक्षा के बीच बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक करीब 5 लाख भक्त बाबा की प्रभात फेरी के गवाह बने।
शहरभर में 200 से ज्यादा मंचों पर प्रभात फेरी का स्वागत हुआ। भक्त नाचते-गाते जयघोष करते नजर आ रहे थे। वहीं

कलाकारों ने अपनी-अपनी कला का प्रदर्शन कर भक्तों को मंत्रमुग्ध कर लिया। इस दौरान भगवान राम और हनुमान जी की झांकियों ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। प्रभात फेरी के दौरान सफाई के इंतजाम भी नजर आए। यहां जैसे ही यात्रा आगे बढ़ी भक्त सड़कों की सफाई करते नजर आए।

मंत्री तुलसी सिलावट समेत, विधायक गोलू शुक्ला भी हुए शामिल

बाबा रणजीत हनुमान की इस स्वर्ण रथ यात्रा में मंत्री तुलसी सिलावट भी पहुंचे। इस दौरान इंदौर-3 के विधायक गोलू शुक्ला समेत कई साधु-संत भी यात्रा में शामिल हुए।

पहली बार इतनी बड़ी संख्या में पहुंचे भक्त


मंदिर के पुजारी पंडित दीपेश व्यास ने बताया कि बाबा रणजीत हनुमान की प्रभात फेरी में 5 लाख से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे। इनमें बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक शामिल हैं। सुबह 5 बजे स्वर्ण रथ पर सवार होकर निकले बाबा रणजीत हनुमान 11.15 बजे मंदिर परिसर में लौट आए। इस दौरान भक्त भक्ति के रंग में रंगे नजर आए। दीपेश व्यास का कहना है कि पहली बार इतनी बड़ी संख्या में भक्त यहां पहुंचे हैं।

यहां देखें तस्वीरें

Updated on:
23 Dec 2024 01:26 pm
Published on:
23 Dec 2024 01:11 pm
Also Read
View All

अगली खबर