इंदौर

‘मुझे अनहोनी का हो गया था अहसास…’, आतंकी हमले में जान गंवाने वाले सुशील की पत्नी का बड़ा खुलासा

Pahalgam Attack : पहलगाम आतंकवादी हमले में मृत एलआइसी अधिकारी सुनील नथानिएल (56) का गुरुवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया। दिल दहलाने वाली घटना पर मृतक की पत्नी जेनिफर और बेटे ऑस्टिन ने बड़ा खुलासा किया, जिनसे आतंकियों के लोकल कनेक्शन के बारे में पता चलता है।

2 min read
Apr 25, 2025
Big revelation on Pahalgam terror attack

Pahalgam Attack: पहलगाम आतंकवादी हमले में मृत एलआइसी अधिकारी सुनील नथानिएल (56) का गुरुवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया। दिल दहलाने वाली घटना पर मृतक की पत्नी जेनिफर और बेटे ऑस्टिन ने बड़ा खुलासा किया, जिनसे आतंकियों के लोकल कनेक्शन के बारे में पता चलता है। पत्नी ने बताया, घटना के पहले उन्हें अजीब-सा अहसास हो रहा था, क्योंकि लोकल वेंडर पर्यटकों से दूरी बनाए हुए थे। वहीं बेटे ऑस्टिन ने कहा कि हत्या करने के बाद आतंकवादी सेल्फी ले रहे थे। वीणा नगर निवासी सुनील पत्नी जेनिफर के जन्मदिन के चलते बेटे ऑस्टिन उर्फ गोल्डी और बेटी आकांक्षा के साथ कश्मीर घूमने गए थे।

आतंकवादियों का लोकल कनेक्शन...

जेनिफर ने बताया कि घटना वाले दिन मुझे किसी अनहोनी अहसास हो रहा था, क्योंकि पहलगाम में कुछ लोकल वेंडर्स पर्यटकों से दूरी बनाने लग गए थे। पर्यटकों को फोटो खिंचवाने के लिए डेकोरेटिव आइटम्स, कश्मीरी ड्रेसेस व खरगोश नहीं दे रहे थे। नरसंहार की घटना देखकर मैं बेहोश हो गई थी और करीब आधा घंटे बाद होश आया, तब तक भी आतंकी वहीं थे। हेलीकॉप्टर की आवाज आई तब वे मौके से भागने लगे। जब वे लौट रहे थे, तब उन्होंने वहां भेड़-बकरी चराने वालों को कुछ नहीं किया। इससे उनका लोकल कनेक्शन साफ नजर आ रहा था। घटना के पहले वेंडर दूर-दूर थे। जब आतंकवादी भाग गए तब आकर मदद करने लगे। बेटे ऑस्टिन ने बताया कि आतंकवादियों ने कैमरा लगा रखा था और हत्या के बाद वे सेल्फी ले रहे थे।

कलमा पढ़ दिया तो उतरवाए कपड़े

ऑस्टिन(Pahalgam terror attack) ने बताया कि टूरिस्ट स्पॉट पर पुलिस व आर्मी वाले होना चाहिए थे। आतंकवादी लोगों से पूछ रहे थे- मुस्लिम, मुस्लिम, मुस्लिम। मुस्लिम नहीं होने पर गोली मार रहे थे। मेरे सामने उन्होंने छह लोगों को गोली मारी। उन्होंने पूछा- मुस्लिम, सामने वाले ने हां कहा तो कलमा पढऩे को कहा।?कलमा पढ़ दिया तो उससे नीचे के कपड़े उतरवाए।?खतना नहीं होने पर गोली मार दी। वे 15-15 साल के थे।

बेटा वॉशरूम नहीं जाता तो उसे भी मार देते…

जेनिफर ने बताया कि मेरा बेटा वॉशरूम नहीं जाता तो उसे भी आतंकवादी गोली मार देते। वे महिला व बच्चों को नहीं मार रहे थे लेकिन पुरुषों को चुन-चुन कर मारा। घटना के बाद आतंकी तुरंत भागे नहीं, वे काफी देर तक मौके पर ही थे। वे हिंदू और मुस्लिमों को अलग कर रहे थे। घटना के बाद जम्मू-कश्मीर के लोकल अफसर सामने आए लेकिन उनका रवैया ठीक नहीं था, उन्होंने कुछ नहीं किया। आर्मी के आने के बाद स्थिति ठीक हुई। दोपहर 3.30 बजे घटना हुई और रात 12 बजे लाश दी गई, कहा- ले जाओ। जेनिफर ने कहा कि मेरे पति को मार दिया, भारत सरकार को कुछ करना चाहिए।

Updated on:
26 Apr 2025 09:14 am
Published on:
25 Apr 2025 10:00 am
Also Read
View All

अगली खबर