8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘कीमत चुकानी पड़ेगी…’ पहलगाम आतंकी हमले के बाद भाजपा-कांग्रेस के नेताओं में गुस्सा, जानिए किसने क्या कहा

Pahalgam Terror Attack : जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले को लेकर मध्यप्रदेश में भारी आक्रोश है। सीएम मोहन यादव से लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, शिवराज सिंह चौहान समेत भाजपा-कांग्रेस के कई नेताओं ने इस कायराना हमले की कड़ी निंदा की है

2 min read
Google source verification
Pahalgam Terror Attack

Pahalgam Terror Attack

Pahalgam Terror Attack : जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले को लेकर मध्यप्रदेश में भारी आक्रोश है। सीएम मोहन यादव से लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, शिवराज सिंह चौहान समेत भाजपा-कांग्रेस के कई नेताओं ने इस कायराना हमले की कड़ी निंदा की है। यहां जानिए पहलगाम आतंकि हमले में मध्यप्रदेश के राजनेताओं ने क्या कहा…

ये भी पढें - जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले के बाद शहर में आक्रोश, बोले-मुंहतोड़ जवाब दे भारत

कायराना आतंकी हमला घोर निंदनीय: सीएम मोहन यादव

एक्स पर सीएम मोहन यादव ने लिखा कि, 'जम्मू-कश्मीर के पहलगाम(Pahalgam Terror Attack) में पर्यटकों पर हुआ कायराना आतंकी हमला घोर निंदनीय है। इस कायराना और अमानवीय कृत्य में कई निर्दोष लोगों की जान गई है। मैं सभी दिवंगतों की पुण्यात्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। इस घृणित कृत्य में अपने प्रियजनों को खोने वाले सभी शोकाकुल परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि हमले में सभी घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें। आतंकवाद के खिलाफ हमारा देश एकजुट है, आतंकवादियों की जम्मू-कश्मीर को अशांत करने की कोई भी साजिश कभी कामयाब नहीं होगी और इस कुकृत्य का मुँहतोड़ जवाब आतंकियों को अवश्य मिलेगा।

ये भी पढें - एमपी के सुशील की पहलगाम आतंकी हमले में मौत, बेटी घायल

दिल दहलाने वाला आतंकी हमला: कमलनाथ

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक्स पर लिखा कि, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले में कई पर्यटकों के मारे जाने और कई लोगों के घायल होने की ख़बर बेहद निंदनीय और दिल दहलाने वाली है। मैं शोकाकुल परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की आशा करता हूं।

हमारे जवान जवाब अवश्य देंगे: शिवराज सिंह चौहान

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा निर्दोष नागरिकों पर कायरानापूर्ण हमले के समाचार से हृदय विचलित एवं आक्रोशित है। आतंकियों द्वारा किए गए इस निंदनीय कृत्य में हताहत नागरिकों के परिजनों के साथ पूरे देश की संवेदनाएं हैं। हमारे वीर जवान आतंकियों(Pahalgam Terror Attack) की कायरता का जवाब अवश्य देंगे। मां भारती के वीर सपूतों के रहते जम्मू-कश्मीर में शांति भंग करने वालों के मंसूबे कभी सफल नहीं होंगे।

दुर्भाग्यपूर्ण घटना: ज्योतिरादित्य सिंधिया

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए कायराना आतंकी हमले का समाचार अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं इस अमानवीय घटना की कठोर शब्दों में निंदा करता हूं। आतंकियों को उनके इस कुकृत्य के लिए बख्शा नहीं जाएगा। ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं सभी घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।