Sonam Raghuwanshi- देश-दुनिया के सबसे कुख्यात हत्याकांडों में से एक - इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड में पुलिस की जांच जारी है।
Sonam Raghuwanshi- देश-दुनिया के सबसे कुख्यात हत्याकांडों में से एक - इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड में पुलिस की जांच जारी है। शिलांग एसआइटी का दावा है कि इस केस में आरोपियों के खिलाफ उसके पास पुख्ता सबूत हैं जोकि कोर्ट में उन्हें सजा दिलाने के लिए पर्याप्त हैं। इसके बाद भी एसआइटी लगातार जांच पड़ताल कर नए साक्ष्य जुटाने की कोशिश में लगी है। इधर ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा के भाई ने नार्को टेस्ट के लिए कोर्ट जाने की बात दोहराई है। उन्होंने शिलांग पुलिस की जांच पर तो संतोष जताया है पर उनका मानना है कि राजा की हत्या एक बड़े षड्यंत्र के तहत की गई है। हत्याकांड में कुछ और लोगों की संलिप्तता है जोकि उजागर होनी चाहिए। इस बीच जेल में बंद सोनम रघुवंशी व उसके प्रेमी राज की शारीरिक और मानसिक स्थिति अब बेहतर हो गई है। मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि पहले की तुलना में दोनोें अब तंदुरुस्त दिखाई दे रहे हैं।
राजा रघुवंशी हत्याकांड के फिर एक नया मोड़ लेने की संभावना बलवती होती जा रही है। मृतक के परिजनों ने फिर दोहराया है कि सोनम रघुवंशी और उसके प्रेमी राज कुशवाह का नार्को टेस्ट जरूरी है। इसके लिए वे हाईकोर्ट और जरूरत पड़ने पर सुप्रीम कोर्ट तक जाने की तैयारी कर रहे हैं।
राजा रघुवंशी के भाई विपिन का साफ कहना है यह सामान्य मर्डर केस नहीं है। इसका बड़ा नेटवर्क है। शिलांग पुलिस भले ही सभी आरोपियों की गिरफ्तारी होने और केस सुलझने का दावा कर रही है पर हमें लगता है कि अभी भी कई लोग पर्दे के पीछे हैं। विपिन रघुवंशी के मुताबिक उन्हें शिलांग पुलिस की मंशा पर जरा भी संदेह नहीं है, पर हमे हर हाल में अपने भाई को न्याय दिलाना है। इसके लिए नार्को टेस्ट जरूरी है जिससे छुपे हुए सभी राज सामने आ सकें।
इधर शिलांग जेल में बंद सोनम रघुवंशी और उसके प्रेमी राज कुशवाह की हालत दिनोंदिन सुधर रही है। करीब एक माह पहले 8 और 9 जून को गिरफ़्तारी के समय दोनों के हाल बेहद खराब थे जिसमें अब खासा सुधार आ गया है। दोनों आरोपियों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के संबंध में मीडिया रिपोर्टों में यह दावा किया गया है।
बता दें कि सोनम और राज को तीन दिन पूर्व वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अदालत में पेश किया गया था। तब भी कोर्ट ने दोनों आरोपियों के स्वास्थ्य की जानकारी ली थी। सोनम और उसके प्रेमी राज कुशवाह के स्वस्थ नजर आने पर संतोष भी जताया था। कोर्ट ने इसके बाद ही दोनों आरोपियों की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ाई थी।