इंदौर

बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा का निधन, भाजपा-कांग्रेस के नेताओं ने जताया शोक

Narendra Saluja: मध्यप्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा का निधन हो गया। जिस पर प्रदेश भर के बड़े नेताओं ने शोक जताया है।

2 min read
Apr 30, 2025

Narendra Saluja: मध्यप्रदेश के इंदौर में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा का निधन हो गया है। जिससे पूरे प्रदेश में शोक की लहर है। भाजपा-कांग्रेस के नेताओं ने शोक जताया है। वह दो दिन पहले शादी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सीहोर के रिसार्ट में शामिल हुए थे। वहीं पर अचानक उनकी तबियत खराब हो गई। जिसके उन्होंने गैस की गोली खाई थी। फिर वह इंदौर के लिए रवाना हो गए। दोपहर तीन बजे करीब वह इंदौर पहुंचे। यहां पर उन्हें अचानक चक्कर आया और वह बेहोश हो गए। इसके बाद उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

शिवराज सिंह चौहान ने लिखा भावुक पोस्ट

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि विश्वास करना कठिन है कि भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश के प्रदेश प्रवक्ता और मेरे मित्र नरेंद्र सलूजा जी अब हमारे बीच नहीं रहे। सलूजा जी के निधन का दु:खद समाचार सुनकर मैं स्तब्ध हूं। मन तकलीफ और पीड़ा से भरा हुआ है। अपने शब्द बाणों और चुटीले व्यंग्यों से वे विपक्ष को करारा जवाब देते थे, तो हम मित्रों को भी गुदगुदाते थे। चाहे जनहित के मुद्दों को प्रखरता से रखने की बात हो या पार्टी की विचारधारा के प्रसारण की; सलूजा जी अकेले ही सब पर भारी पड़ते थे। सलूजा जी ऊर्जा से भरे जिंदादिल व्यक्तित्व थे। उनका असमय जाना पार्टी और हम सभी मित्रों की गहरी क्षति है। वे भले हमें छोड़कर अनंत यात्रा पर चले गए हैं किन्तु उनकी स्मृतियां सदैव हमारे साथ हैं। सलूजा जी, आप बहुत याद आओगे।

सीएम डॉ मोहन यादव ने जताया दुख

सीएम डॉ मोहन यादव ने लिखा कि भारतीय जनता पार्टी, मध्यप्रदेश के प्रदेश प्रवक्ता, प्रखर वक्ता, युवा साथी श्री नरेंद्र सलूजा जी के आकस्मिक निधन का समाचार अत्यंत ही दुखद और स्तब्धकारी है। मृदुभाषिता, सरलता और सहजता उनके व्यक्तित्व का अभिन्न हिस्सा रहा, संगठन के प्रति उनका समर्पण सदैव याद किया जाएगा। मेरी संवेदनाएँ शोक-संतप्त परिवारजनों और समर्थकों के साथ हैं। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और परिजनों को यह अपार दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।

कांग्रेस-भाजपा नेताओं ने जताया शोक


पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, हितानंद शर्मा, राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी, कृष्णा गौर, सांसद आलोक शर्मा, नरोत्तम मिश्रा, सहित कई दिग्गज नेताओं ने शोक जताया है।

जीतू पटवारी ने शोक जताते हुए लिखा कि भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा जी का निधन अत्यंत दुःखद है। प्रभु से प्रार्थना है दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

संगठन मंत्री हितानंद शर्मा ने लिखा कि अत्यंत दुःखद, नि:शब्द! हम सबके बीच भाजपा प्रवक्ता नरेंद्रसलूजा जी नही रहे, उनके आकस्मिक निधन से मन अत्यंत दुःखी हैं। बाबा महाकाल दिवंगत आत्मा को श्रीचरणों में स्थान दे और परिजनों को इस गहन दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करें।

Updated on:
30 Apr 2025 06:37 pm
Published on:
30 Apr 2025 05:46 pm
Also Read
View All

अगली खबर